Bhagalpur News:केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनटीपीसी कहलगांव का किया दौरा

राज्यमंत्री ने स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम का किया उदघाटन

 



ग्राम समाचार, भागलपुर। अश्विनी कुमार चौबे केंद्रीय राज्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य  एवं सार्वजनिक वितरण ने गुरुवार को  अपने एक दिवसीय कहलगांव दौरा के दौरान मानसरोवर अतिथिगृह पहुंचे, जहां वी सुदर्शन बाबू कार्यकारी निदेशक (कहलगांव) द्वारा उनका स्वागत किया गया। श्री चौबे ने परियोजना द्वितीय चरण स्थित   सीसीआर बिल्डिंग का निरक्षण किया  एवं विद्युत उत्पादन की अद्यतन जानकारी ली। राज्यमंत्री ने चाणक्य सम्मेलन कक्ष में कहलगांव परियोजना के समस्त वरिष्ठ  अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  में प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी कहलगांव के बारें में विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में सी. शिवकुमार कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट सेफ्टी) सहित सभी महाप्रबंधक मौजूद थे। राज्यमंत्री,   ने एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसनता जाहीर की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके श्री चौबे ने स्टेज टू स्थित स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम एवं संबद्ध सिस्टम प्रणाली कॉम्प्लेक्स   का उदघाटन किया। इस स्वचालित  राख़ बेगिंग सिस्टम एवं संबद्ध सिस्टम प्रणाली से बिजली घर से निर्गत ड्राइ एस का उपयोगिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस कॉम्प्लेक्स की स्थापना से ड्राइ एस की उपयोगिता त्वरित करने के साथ साथ एनटीपीसी कहलगांव द्वारा  पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता में सहायक होगा। राज्यमंत्री ने स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम को महत्वपूर्ण बताया तथा पर्यावरण के प्रति एनटीपीसी कहलगांव द्वारा किए जा रहे प्रयाशों का सराहना किया। सदभावना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री के नेतृत्व में  सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने सदभावना संकल्प लिया। प्रस्थान के पूर्व मनसरोवर अतिथिगृह में  वृक्षारोपण का कार्यकर्म सम्पन्न हुआहु। इस अवसर पर अजय कुमार  मंडल सांसद भागलपुर, पवन कुमार यादव विधायक (कहलगांव), ललन पासवान, विधायक (पीरपैंती), सुनील कुमार डीडीसी भागलपुर, ज़िला वन अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव, अनुमंडल पुलिस  पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि और एनटीपीसी कहलगांव के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें