Bhagalpur News:टीएमबीयू में नव नामांकित छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह
ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में नव नामांकित छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रतिकुलपति डॉ रमेश कुमार, संकायाध्यक्ष प्रो योगेंद्र विभाग के विद्वत प्रोफेसर डॉ बहादुर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में प्रतिकुलपति सहित सभी प्रोफेसर ने नवागत छात्रों को सुकभकामना दी और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा भी की। विभाग के सेमस्टर दो और तीन के छात्र छात्राओं ने नवागत छात्रों को रामधारी सिंह दिनकर कृत रश्मिरथी की पुस्तक भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दूसरे दौर में मि० फ्रेशर और मिस फ्रेशर के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें साक्षात्कार और प्रदर्शन के आधार पर मि० फ्रेशर के लिए क्षेत्र के उभरते कवि, मारवाड़ी महाविद्यालय के सेशन 2017-20 के स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर और वर्तमान परास्नातक हिन्दी विभाग के छात्र सुजीत कुमार संगम को और मिस फ्रेशर के लिए मेघा झा को चुना गया। जिन्हें प्रतिकुलपति और सारे प्रोफेसर ने मिलकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें