Bhagalpur News:दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुघर्टना में बुधवार को दो बच्चे की मौत हो गई। अमांडा थाना क्षेत्र के रामपुर खडहरा हनवारा मुख्य सड़क पर एक बारह वर्षीय लड़के की मौत ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बिजय पासवान के पुत्र दशरथ कुमार पासवान के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक के भाई दीपक पासवान ने बताया कि दशरथ साइकिल से अमडंडा चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से बिजली का तार एवं बल्ब लाने के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान अचानक एकचारी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गया। जिससे कि उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। चालक अपनी जान बचाने के लिए अमडंडा थाना में घुस गया। ट्रक नंबर डब्ल्यू बी 41डी 3978 के चालक संजीव कुमार यादव बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र है। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हनवारा खडहरा मुख्य मार्ग स्थित अमडंडा थाना के आगे बांस बल्ला लगाकर सड़क को घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। अमडंडा थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जगदीशपुर सनहौला मुख्य मार्ग के कमालपुर गांव के समीप एक सात वर्षीय मासूम लड़की की मौत शिफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर बीआर 10 एसी 3085 की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान कमालपुर गांव निवासी मो अब्दुल के सात वर्षीय पुत्री फरीन खातुन के रूप में हुई है घटना की जानकारी मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले आई। घटना के बाद चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें