Bhagalpur Bihar:विभिन्न मांगों को लेकर राजद ने किया प्रदर्शन, स्टेशन चौक से पैदल मार्च कर समाहरणालय पहुंचे, अविलंब हो जाति जनगणना, नहीं तो राजद का आंदोलन होगा और तेज : चंद्रशेखर




ग्राम समाचार, भागलपुर। जाति जनगणना, आरक्षणों में बैक लाग लागू करने एवं मंडल आयोग की अनुसंशाए की सभी मांगों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी स्टेशन चौक पर जमा हुए उसके बाद वहां से सरकार विरोधी नारे व अपनी मांगों को दोहराते हुए वेराइटी चौक, खलीफाबाग, घंटाघर, बड़ी पोस्ट ऑफिस के रास्ते समाहरणालय पहुंचा जहां डीएम के माध्यम से पीएम को स्मार पत्र सौंपा गया। इसके पूर्व युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हरी झंडी दिखाकर जन प्रदर्शन रैली को रवाना किया। संचालन जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा कर रहे थे। रैली में प्रदेश से आए जिला प्रभारी ई. अशोक यादव, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान एवं सुल्तानगंज पूर्व विधायक फलिनदर चौधरी भी शामिल हुए। जन आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार नहीं चाहती कि जाति जनगणना हो, क्योंकि जातिगत आबादी के हिसाब से उतनी हिस्सेदारी ना मांग ले। उन्होंने कहा कि अगर अविलंब जाति जनगणना नहीं हुआ तो राजद का जन प्रदर्शन और तेज होगा। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रदेश सचिव राबिया खातून, वरिष्ठ राजद नेता समीम, उस्मान, प्रतिनिधि राज्य परिषद बिहार नरेश प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सुनील सिंह ,गौतम बनर्जी, राजद नेत्री सेनाली सिंह, इरसाद फतेहपुरी, नागेश्वर कुशवाहा, युवा प्रदेश महासचिव मेराज उर्फ चांद, दिवाकर कुशवाहा, राजद नेत्री पूनम झा, चांदनी कुमारी महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन सहित काफी संख्या में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें