Banka News: पंचायत चुनाव के संबंध में अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक

 ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 07.08.2021 को मिनी सभागार में जिला पदाधिकारी, बांका के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त, बांका एवं अपर समाहर्ता के संयुक्त अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2021 की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। सर्वप्रथम कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री महफुज आलम द्वारा बताया गया कि कुछ प्रखंडों को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों से डाटा वेस अद्यतिकरण हेतु डाटा प्राप्त हो गया है। जिन प्रखंडों के द्वारा अद्यतिकरण की डाटा प्राप्त नहीं है। शीघ्र तीन दिनों के अंदर डाटा जमा करने का निदेश दिया गया। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि कार्मिकों का तीन सेट में प्रतिनियुक्त की जायेगी।



 पहला एवं दूसरे फेज में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मी पाँचवे एवं छठे फेज में इसी प्रकार तीसरे एवं चौथे फेज में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मी सातवें एवं आठवें फेज में प्रतिनियुक्त होंगे। नवें एवं दसवें चरण के लिए कर्मियों का एक अलग सेट तैयार किया जायेगा। इस प्रकार किसी भी कर्मी की अधिकतम तीन फेज में प्रतिनियुक्ति होगी। नोडल पदाधिकारी ई0वी0एम0 कोषांग के द्वारा बताया गया कि जिले की आवश्यकता के अनुसार प्रर्याप्त संख्या में ई0वी0एम0 प्राप्त हो गये है एवं उसके प्रथम स्तरीय जाँच का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि बज्र गृह एवं मतगणना स्थल जिला स्तर पर चिन्हित कर लिया गया है जहाँ बारी-बारी से सभी प्रखंडों के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमलेन्दु कुमार के द्वारा बताया गया कि सामग्री की तैयारी का कार्य जिला स्तर पर किया जाएगा। सामान्य एवं विशिष्ट थैलों को चरण बद्ध रूप से तैयार किया जाएगा। इनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि मतदाता सूची के अंतिम तैयारी के उपरान्त मतदाता सूची विखंडीकरण प्रखंड स्तर पर कराते हुए ससमय कोषांग को उपलब्ध करायेंगे, ताकि विशिष्ट थैले को उचित समय पर तैयार किया जा सके। अपर समाहर्ता के द्वारा प्रशिक्षण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक संख्या में मास्टर ट्रेनर चिन्हित कर प्रशिक्षण कोषांग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसी क्रम में प्रत्येक 06 मतदान केन्द्र पर ट्रबुल सूटर के रूप में एक-एक मास्टर ट्रेनर चिन्हित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया गया कि आयोग के निदेश के आलोक में प्रत्येक दो मतदान केन्द्र पर एक-एक पी0सी0सी0पी0 का गठन किया जाना है एवं पी0सी0सी0पी0 क्षेत्र में पड़ने वाले पहुँच पथ की गुणवत्ता के अनुसार वाहन के प्रकार की रिपोटिंग की जानी है। पी0सी0सी0पी0 हेतु वाहन जिला स्तर पर वाहन कोषांग के द्वारा व्यवस्था की जाएगी।  मतदान दलों हेतु वाहन की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर भी की जाएगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्व से ही वाहन का आकलन करते हुए उसकी व्यवस्था की कार्य योजना तैयार कर लेंगे। अपर समाहर्ता महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिला स्तर पर गठित कोषांगों की तरह प्रखंड स्तर पर भी सभी कोषांगों का गठन करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा अभी से ही अपने प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर इत्यादि लगाकर संपत्ति विरूपण का कार्य किया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उनपर नजर रखेंगे और अभी से ही जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस कार्य के लिए उन्हें मना करेंगे। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी प्रकार के संपत्ति विरूपण को हटाने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को नोटिस करेंगे। नोटिस के बावजूद यदि पोस्टर इत्यादि हटाने की कार्यवाई नहीं की जाती है तो वैसी स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधि व्यवस्था के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पुनः निदेशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत से वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जाय, जो पूर्व में किसी भी प्रकार से अपराधी गतिविधि में सम्मिलित रहे हो या वोटरों को डराने का काम किया हो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें