Chandan News : प्रखंड क्षेत्र में 15 अगस्त कि 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आजादी के अमृत महोत्सव में देश सहित जिले प्रखंडों में भी शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया इस दौरान चांदन प्रखंड के विभिन्न जगहों में चांदन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, बीस सूत्री कार्यालय में विडियो राकेश कुमार,बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ वन्दना दास, बीआरसी भवन, जिला परिषद कार्यालय सुश्री निशा शालिनी,जीविका कार्यालय वरुण कुमार, प्रन्नोत उच्च कन्या विद्यालय श्रीमती सुमन सिंह, सीएचसी चांदन प्रभारी डॉ एके सिन्हा,कृषि कार्यालय रामयश मंडल,भ्रमणशील पशु चिकित्सा 

पदाधिकारी दीपिसका मैडम,चांदन थाना अध्यक्ष रवीशंकर कुमार,राजस्व कचहरी अंचलाधिकारी चांदन प्रशांत कुमार शांडिल्य,गांधी चौक प्रमुख रवीश कुमार, फॉरेस्ट परिसर वनपाल अशोक कुमार वहीं आन्दपुर ओपी क्षेत्र में सर्वप्रथम प्रखंड अध्यक्ष सरपंच आशिष रोबीन उड, दक्षिणी बारने पंचायत भवन परिसर में मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, आन्दपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार न्यू, पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज प्रिंसिपल अशोक प्रसाद यादव, न्यू लाइट कोचिंग सेंटर भैरोगंज में अध्यापक दशरथ यादव, वहीं कुसुम जोरी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार, उत्तरी वार्णे पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल इत्यादि अपने अपने परिसर पर बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व की झंडा को फहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।वहीं आजादी के दीवाने 


झंडा फहराते वक्त काफी तादाद में लोगों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। और कुछ वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए मिले आजादी की व्याख्या करते हुए संबोधित किया गया कुछ जगहों पर बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आज का झंडोत्तोलन कार्यक्रम जिला अधिकारी बांका के निर्देश पर सरकार के प्रोटोकॉल को देखते हुए समय परिवर्तन करने के अनुसार झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस महान पर्व मेंं लोग सम्मिलित होकर राष्ट्रीय गान में भाग लिया जो सारी फिजाएं राष्ट्रीय गान से गूंज उठा। बच्चों ने पर्व में बांटे गए जिलेबिया, बुंदिया सेव इत्यादि मिठाइयां खाकर इस पर्व का खुब आनंद उठाया। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें