Rewari News : पंजाबी समाज द्वारा मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया

 


पंजाबी समाज रेवाड़ी (रजि.) द्वारा आज शनिवार 31 जुलाई को चौथा निशुल्क कोरोना टीकाकरण केम्प पंजाबी भवन जेल रोड पर लगाया गया I केम्प का उद्घाटन डा. उषा सचदेवा जी , सीनियर गाय्नाकोलोजिस्ट द्वारा फीता काट कर किया गया I मुख्य अतिथि का स्वागत समाज के प्रधान सचिन मालिक, सचिव नरेन्दर बत्रा , चरणजीत चावला, चंदेर्शेखर अरोड़ा व् समाज के अन्य सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर किया गया I उन्होंने अपने संबोधन में कहा की पंजाबी समाज हर समय समाज की भलाई व् उत्थान के लिए तत्पर रहता है , इसमें युवाओं के जुड़ने से और भी तेजी आई है I



इस केम्प में 390 लाभार्थियों ने  दूसरी डोज़ लगवाई I केम्प में आये लोगों ने समाज का धन्यवाद् करते हुए कहा की समाज बहुत अच्छा काम कर रहा है और हम समाज के साथ हैं I समाज के प्रधान सचिन मलिक ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज सभी लोगों के सहयोग से आगे बढ़ रहा है और जब भी किसी क्षेत्र में हमारे योगदान की जरुरत पड़ेगी तो हम हमेशा अपना कर्तव्य निभाएंगे I आज की इस भीड़ को देखते हुए लगता है कि स्वस्थ्य विभाग को लगातार इस तरह के केम्प लगाते रहने पड़ेंगे I सचिव नरेन्द्र बत्रा ने बताया की इस केम्प को सफल बनाने के लिए कई वालंटियर्स ने अपना सहयोग दिया जिसके लिए हम उनके आभारी हैं, उन्होंने कहा कि लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए हम स्वास्थ्य विभाग से और भी केम्प लगाने की बात करेंगे I उन्होंने बताया की समाज जल्दी ही गरीब बच्चों के लिए मुफ्त बुक बैंक शुरू करने जा रहा है I इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया, वाईस चेयरमैन MC रेवाड़ी श्याम सुन्दर चुघ, नरेंदर गुगनानी, पियूष अरोड़ा, दीपक वाधवन, योगेंदर पिपलानी, ओमप्रकाश खुराना, नरेंदर मेह्न्दिरता, नरेश कालरा, डा. एस.सी. गेरा, सुनील ठकराल, रवि ठकराल, दिनेश मिगलानी व् अन्य सदस्य भी मौजुद रहे I

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें