Godda News: उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति का बैठक किया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म- मृत्यु) गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में  डिस्ट्रिक्ट लेवल कोआर्डिनेशन कमेटी नागरिक निबंधन प्रणाली के कार्य में प्रगति लाने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार को शत प्रतिशत जन्म मृत्यु पंजीकरण के प्रगति की समीक्षा कर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि कार्यों को गंभीरता से लेकर अपने कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई साथ ही सभी सदस्य गणों को उनके कार्यों को लेकर अवगत कराया गया। उक्त बैठक में विभिन्न सदस्य गणों को उनके कार्यों को लेकर अवगत कराया गया जो की असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ सभी निबंधन इकाइयों में शत प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाना है एवं अपने विभागीय मासिक बैठक में जन्म-मृत्यु निबंधन में प्रगति से संबंधित समीक्षा कर प्रत्येक माह का निबंधन प्रतिवेदन अगले माह तक जिला सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी गोड्डा द्वारा अपने विभागीय मासिक बैठक में सभी पंचायत सचिव को शत प्रतिशत निबंधन करने हेतु निर्देशित करेंगे। एवं ससमय जन्म-मृत्यु निबंधन प्रतिवेदन जिला सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति वितरण के समय छात्रों से अन्य कागजातों के साथ जन्म प्रमाण पत्र की भी मांग की अनिवार्यता रखी जाए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में जन्म निबंधन हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चे के नामांकन के समय जन्म प्रमाण पत्र की मांग अनिवार्य रूप से करेंगे। इससे अधिक से अधिक निबंधन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पतालों/ घर में होने वाले जन्म मृत्यु का शत प्रतिशत निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित संबंधित लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें