Rewari News : कैलाश चंद अधिवक्ता ने राव तुलाराम पार्क में पौधा रोपण कर देखभाल का जिम्मा लिया

राव तुलाराम पार्क में किये पौधा रोपण ओर लिया सुरक्षा का जिम्मा, पार्क के सौन्दर्यकरण को बढ़ाने जे लिये कैलाश चंद अधिवक्ता के साथ मिलकर उपायुक्त रेवाड़ी व नगरपालिका को लिखा मांग पत्र, बीरसिंह प्रजापत की अध्यक्षता में आज राव तुलाराम पार्क में शहर रेवाड़ी के महिला पुरुषो ने मिलकर पौधा रोपण किया और पहले से लगे पौधों में खुदाई करवाई ओर खरपतवार को हटाया ताकि पौधे अच्छी तरह से विकसित हो सके, बीरसिंह प्रधान प्रजापत ने बताया कि लगाए गए पौधों पर सुरक्षा ट्री गार्ड लगाए है, ताकि पौधों को कोई नुकशान न पहुचे, सभी महिला पुरुषो ने निर्णय लिया कि वे पौधों में डालने के लिये प्रतिदिन अपने साथ पानी की बोतले जरूर लेकर आएंगे और पौधों को पानी देंगे, !



सभी महिला पुरुषो ने कैलाश चंद एड्वोकेट के माध्यम से उपायुक्त रेवाड़ी ओर नगरपालिका को पार्क में कुछ समस्याएं हैं जिनके निदान के लिये पत्र लिखकर मांग की है,  1. पार्क में काफी समय पहले जो पौधे लगाए गए थे ओर उन पर जो लोहे के सुरक्षा ट्री गार्ड लगाए गए थे वे पौधे अब बड़े व्रक्ष बन गए हैं जो की लोहे के ट्री गार्ड से कस गए जिससे अब वे सम्पूर्ण विकास नही कर पा रहे, उन वृक्षो से ट्री गार्ड कटवाए जाए जिससे व्रक्ष अपना विकास कर सके, ओर कहा कि काफी संख्या में छोटे पौधे है जिनके ऊपर सुरक्षा ट्री गार्ड नही है जिस कारण पौधे बार बार कुछ शरारती बच्चो द्वारा उखाड़ दिए जाते हैं, इसलिय उन सभी पौधों पर सुरक्षा ट्री गार्ड लगवाए जाए,
2 मांग रखी कि पार्क के कुछ हिस्से में घास लगी है उस पूरी घास पर पानी देने की सुविधा नही है क्योंकि पार्क के कर्मचारियो ने बताया कि पानी देने की पाइप छोटी है जो सम्पूर्ण घास तक नही पहुच पाती जिससे काफी घास जल गई है इसलिय पौधों में पानी देने का स्थाई समाधान करवाया जाए, ओर कहा कि पार्क के कुछ हिस्से में घास नही है वहा घास भी लगवाई जाए,


3 पार्क में सुबह शाम काफी युवा बच्चे किर्केट ओर गिलिडण्डे का खेल खेलते हैं जिस कारण आये दिन महिला- व वर्धजन घायल होते रहते हैं आमजन की सुरक्षा खतरे में है, कहा कि इन युवा बच्चो के किर्केट ओर गिलिडण्डे खेलने पर सख़्ती से पाबंदी लगवाई जाए,
4 पार्क में योग अभ्यास हेतु महिला -पुरुष सुबह 4 बजे आने सुरु हो जाते हैं पार्क में आये महिला पुरुषो को शौचालय में जाने की जरूरत हो तो सुविधा नही है क्योंकि पार्क में बने शौचालयो पर ताले लगे रहते हैं जो कि 5:30 के बाद खोले जाते हैं मांग रखी कि इन शौचालयो पर लगे ताले प्रतिदिन सुबह 4 बजे खुलवाए जाए ताकि पार्क में आने वाले महिला पुरुष बने शौचालय घरों का प्रयोग कर सके,


आज आमजन महिला पुरुषो  द्वारा पार्क में लगी घास, व पौधों में पानी देने के लिये  पानी देने की 200 फ़ीट पाइप चंदा एकत्रित करके लेकर आये हैं, आज सैकड़ो की संख्या में पार्क में एकत्रित हुए महिला पुरुषो ने एकता का संदेश, व सद्भावना का संदेश देंते हुए पार्क के सोन्द्रीयकर्ण की सुरुवात की एकत्रित हुए महिला पुरुष बीरसिंह प्रधान प्रजापत, संजय प्रधान प्रजापत, धर्मबीर प्रजापत, किशनलाल प्रजापत, मंगत प्रजापत, कैलाश चंद एड्वोकेट, अनिता, सरोज, स्वेता, नेहा, निधि गोयल, मिथलेश, सुनीता, रचना, लीला रानी, मधु, सुनीता, संन्तोष, कृष्णा, सविता, शकुंतला, सरिता, इंदु, सुमन बाला, शालू, जयसिंह, रामचंद्र, रघुबीर, अमरसिंह, किरोड़ी लाल, व अन्य आमजन सामिल रहे
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें