Rewari News : कैलाश चंद एडवोकेट की ओर से निःशुल्क क़ानूनी सहायता प्रदान की गई

महेंद्र कुमार के पड़ोसी द्वारा बेसमेंट खुदाई के कारण मकान गिरने की कगार पर होने पर पीड़ित महेंद्र कुमार की निःशुल्क सहायता के लिये कैलाश चंद एड्वोकेट आगे आये हैं उन्होंने पीड़ित की शिकायत  



मुख्यमंत्री हरियाणा, ओर डिजास्टर मैनेजमेंट हरियाणा सरकार, ओर जिले के प्रसाशन उपायुक्त रेवाड़ी, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी, एसडीएम रेवाड़ी, तहसीलदार रेवाड़ी, सेक्रेटरी नगरपालिका रेवाड़ी को शिकायत भेजकर हुए नुकसान की भरपाई दिलवाने की गुहार लगाई है. प्रदेश के काफी लोगो की समस्या है कि बरसात के मौषम में आसमानी बिजली गिरने के कारण या भारी बरसात के कारण उनके मकानों में पानी भर गया मकान बीच से 2 या 3 हिस्सो में अलग हो गया, मकान को नुकसान हुआ है या किसी के पशु,  की म्रत्यु हुई हो, या किसी के परिवार में किसी सदस्य की म्रत्यु  हो गई है इस प्रकार काफी लोगो के फोन कैलाश चंद एड्वोकेट के पास रहे है उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिय की पीड़ित परिवार को सहायता राशि दे, क्योकि प्रदेश में काफी परिवारो की स्थिति ऐसी है कि वो अपने परिवार के खाने पीने का प्रबंध बहुत मुश्किल से कर पाते हैं ( मुख्यरूप से इस कोविड महामारी में आमजन के पास रोजगार नही है) और इस समय किसी परिवार के साथ बरसात या आसमानी बिजली गिरने या अन्य किसी प्रकार से प्राकृतिक आपदा से उन पर आफत आ गई है परिवारों के पास उस आपदा से निपटने के योग्य नही है  इसलिय इस समय सरकार को चाहिय की आमजन को सहायता राशि दे !   

आमजन की समस्या रहती है कि वे अपनी इस प्रकार की समस्या किस अधिकारी को किस माध्यम से भेजे 

अगर इस प्रकार की समस्या से कोई परिवार पीड़ित हैं तो उनकी समस्या सरकार के उच्च अधिकारियो तक  पहुचाने में सहयोग के लिये कैलाश चंद एड्वोकेट ने निःशुल्क सहयोग करने पर निश्चय किया है कोई भी पीड़ित के परिवार उनसे मिलकर सहायता अपनी समस्या सरकार तक पहुचा सकता है , निःशुल्क सहायता सहयोग हेतु कैलाश चंद एड्वोकेट ने आमजन हेतु अपना मोबाइल नम्बर जारी किया है 9817081972 जिस पर जानकारी ले सकते हैं

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें