ग्राम समाचार,पाकुड़ ।शनिवार को नवपदस्थापित उपायुक्त बरुन रंजन को शहर कोल की मुखिया चित्रलेखा गौड़ के नेतृत्व में मुखिया संघ ने मिलकर उपयुक्त को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। अपनी समस्याओं को बताया। मौके पर मुखिया सुसना मरांडी, सोनाजोरी। मुखिया पति हजिकुल, सुमित्रा बास्की नबीनगर, अताउर रहमान आदि उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें