Pakur News: श्मसान घाट के जिर्णोद्वार व पेयजल को ले सत्य सनातन संस्था ने डीसी को सौंपा मांग पत्र.

समस्याओं के समाधान का डीसी ने दिया आश्वासन


ग्राम समाचार,पाकुड़। सत्य सनातन संस्था पाकुड़ ने शनिवार को  डीसी वरूण रंजन दो अलग- अलग आवेदन सौंपकर पाकुड़ के  चापाडांगा श्मसान घाट के जिर्णोद्वार, विद्युतीकरण चुल्ली निर्माण एवं शहर में पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग किया है। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे के नेतृत्व में डीसी को दिए आवेदन में बताया है कि पाकुड़ जिले के नगर क्षेत्राधिन एक मात्र श्मसान घाट जो चापाडांगा तोड़ाई नदी के किनारे वर्षो से स्थित है। उक्त श्मसान घाट में स्थानीय लोग दाह संस्कार कर गंगा लाभ करते है। श्मसान घाट में उचित बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। काफी पुराना हो जाने के कारण श्मसान  घाट जिर्ण-शिर्ण  हो गया है। जिस कारण दाह संस्कार करने में लोगों को काफी  परेशानी का सामना करना  पड़ता है। श्मसान घाट से नदी तक जाने के लिए पक्की सीढ़ी नहीं होने के कारण  लोगों को काफी कठिनाई होती है। श्मसान घाट में विद्युतीय चुल्ली नहीं रहने के कारण शव जलाने में काफी दिक्कत होती है। वही दुसरे आवेदन में संस्था ने डीसी से शहरी क्षेत्र मे पेयजल की समस्या को दूर कर चांदपुर गांव के अवैध कनेक्शन को काटने की मांग किया है। संस्था के अध्यक्ष ने बताया है कि निस्वार्थ भाव से संस्था मुलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क एवं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर  कार्य कर रही है। शहरवासियों के बीच पेयजल की गंभीर समस्या से जुझ रहे है। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत चांदपुर से पाकुड़ शहरी क्षेत्र तक पहुंचने वाले मुख्य पाईप में दर्जनों जगहों पर अवैध कनेक्शन है। अवैध कनेक्शन के कारण शहरवासियों को जलापूर्ति योजना का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पाता है। संस्था ने  पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए  अवैध कनेक्शन को काटने की मांग डीसी से की है। डीसी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन संस्था के सदस्यों को  दिया है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे के अलावे रोहित कुमार, चंदन प्रकाश, अमित मिश्रा, गौतम कुमार, सुमित मल्लिक, अजय भगत सहित अन्य मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें