Pakur News: चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने निर्मल जैन व संजीव खत्री बने सचिव.


ग्राम समाचार,पाकुड़।स्थनी स्तर पर  रविवार को देर शाम  बैठक कर  पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी वर्किंग कमेटी की घोषणा  कर दी गई  है।  इसकी जानकारी देते हुए नवनियुक्त  सचिव  संजीव कुमार खत्री ने  बताया कि वर्किंग कमेटी के कार्यकाल 2021-23 दो साल का रखा गया है।  सर्व सम्मति से नयी वर्किंग कमेटी में निर्मल जैन(खींवसरा)को अध्यक्ष तथा संजीव कुमार खत्री को सचिव के रूप में चयन किया गया है । उपाध्यक्ष के रूप में जय किशन भगत के नाम की घोषणा की गई है। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर ब्रजमोहन साह, महामंत्री के रूप में पवन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थो बनर्जी व सह-कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल टेबडीवाल के नाम की घोषणा की गई है। संरक्षण समिति के लिए छ: लोगों को शामिल किया गया है जिसमें रामानंद टेबडीवाल, विनोद टेबडीवाल, संजय ओझा, अनवारुल हक अंसारी, घनश्याम टेबडीवाल,विजय टेबडीवाल आदि के नाम शामिल हैं।कार्यकारिणी समिति में सुरेश बाकलीवाल, मनजीत लाल राजेश कुमार भगत, आफताब आलम, संतोष केजरीवाल, प्रवीण कुमार जैन, हरिशंकर जयसवाल, इद्रनील चटर्जी व झूलन चटर्जी को शामिल किया गया है।

ग्राम समाचार, पाकुड़। राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें