Pakur News: निजी विद्यालय के शिक्षकों ने किया भिक्षाटन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन.

            स्कूल , कोचिंग ,छात्रावास  खोलने की कि मांग


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के तत्वावधान में जिला इकाई पाकुड़ की ओर से सोमवार को  उपायुक्त,पाकड़ को जिला अध्यक्ष  जय दाता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने पाँच सूत्री माँगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। उपाध्यक्ष  गब्रियल मुर्मू  ने कहा कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संचालक, निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों के सामने कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण गत 20 मार्च 2020 से आज तक विद्यालय बंद रहने के कारण भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जीविकोपार्जन की समस्या दिन-व-दिन सुरसा की तरह मुँह बढ़ाते जा रही है ।आज स्थिति यह है शिक्षकों और संचालकों को भिक्षाटन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।समस्त पदाधिकारी , सदस्य एवं शिक्षक-शिक्षाक सहित शिक्षिकेत्तर कर्मचारी गण पाकुड़ कोर्ट परिसर में भिक्षाटन कर रोष प्रगट किया। जिला  अध्यक्ष जय दत्ता ने कहा कि जिला के समस्त प्रखंडों में कोरोना कम हुई है, जिला ग्रीन जोन हो गये हैं। ।विद्यालय ,छात्रावास एवं कोचिंग संस्थान खोल देने का आदेश-निर्देश निर्गत करने,जिला के समस्त निजी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों को आर्थिक पैकेज देने, यू  डायस प्राप्त  निजी विद्यालय  को विद्यालय भवन किराया मार्च 2020 से आजतक, बिजली बिल, विद्यालय वाहन व्यवसायिक कर को तत्काल प्रभाव से माफ हो या सरकार के द्वारा भुक्तान,सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में बिना स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र के नामांकन न हो ,जिला प्रशासन हर संभव निजी विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान के लिए सहयोग करने संबंधी पांच सूत्री मांग उपायुक्त एवं सरकार से की है। उक्त कार्यक्रम में जे.पी.एस.ए.,राँची के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष जे.दत्ता, उपाध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, सचिव राजकुमार भगत,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष फेकारुल शेख,पाकुड़िया प्रखंड कार्यकारीअध्यक्ष  हेमन्त हाँसदा,  महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियस मुर्मू , लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ भगत, अमड़ापाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मंडल, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सेंन, मनीरुल इस्लाम, रफीकुल आलम,जुलियस सोरेन, अनिल हाँसदा,स्टीफेन मुर्मु , महिलाध्यक्ष साधना ओझा, तेरेसा टूडू, ललिता मुर्मू ,सरिता मुर्मू, मेरिता मुर्मू लोइस मुर्मू सहित दर्जनों उपस्थित थे।

ग्राम समाचार,पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें