स्व. भीम बाबू हमेशा हमारे दिल में रहेंगे-माधवचंद्र महतो
ग्राम समाचार फतेहपुर:
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव के स्व.भीम चंद के श्राद्ध दिवस पर आजसू पार्टी द्वारा आहुत श्रद्धांजलि समारोह आयोजन किया गया।
नाला विधानसभा के नेता सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव माधवचंद्र महतो समेत फतेहपुर प्रखंड ईकाई के दर्जनों आजसू पार्टी के नेता कार्याकर्ताओं एंव आसपास के ग्रामीणों ने स्व. भीम चंद के आत्मा शांति हेतु शोक सभा में शामिल होकर 1 मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
आजसू नेता श्री महतो ने कहा कि स्व. भीम बाबू पार्टी के एक सच्चे, ऊर्जावान कार्यकर्ता थे, उनकी कमी हमेशा महसूस होते रहेगी। ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें। स्व. भीम बाबू हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशिष मंडल, अक्षयानंद पाठक, रामानंद यादव,विकास मंडल, संजय मंडल, नवगोपाल पाल, पुरंजय पाल, संतोष महतो, महासचिव निमाई महतो, राजेश कुमार यादव, दीपक मंडल, कन्हैयालाल महतो, निमाई महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
राजेश चौधरी, ग्राम समाचार फतेहपुर (जामताड़ा).
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें