Jamtara News: सेल में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल

 ग्राम समाचार फतेहपुर:

फतेहपुर प्रखंड के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गाँव के 25 वर्षीय युवक रघुनाथ झा की भारत के महारत्न कहे जाने वाली कंपनी सेल मे चयन होने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र से पले बढे रघुनाथ सरल और कुशल स्वभाव के हैं जो बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। और हर क्षेत्र मे अव्वल रहे हैं। दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर से की रांची से उन्होंने 12 वीं की एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परिक्षा सफल होने के बाद रांची के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी से बी टेक की डिग्री प्राप्त किया। अंतिम वर्ष की पढाई पूर्ण होने के उपरांत उनका वेदान्ता कंपनी मे चयन हुआ। 6 महिना उक्त कंपनी मे बतौर इंजीनियर की नौकरी की और आगे की पढाई जारी रखने के लिए उक्त नौकरी से इस्थपा दे दिया। और मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए पढाई शुरू कर दिया। प्रवेश परिक्षा दिया सफल होने के बाद आई आई टी कानपुर से एम टेक की डिग्री किया। इस दौरान उन्होंने गेट की परीक्षा मे सफल हुआ और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मे चयन हुआ। रघुनाथ के पिताजी जो एक कुशल शिक्षक के साथ साथ समाज के प्रतिस्ठित व्यक्ति थे। जो विगत वर्ष उनका देहांत हो गया। रघुनाथ ने बताया की आज मैं जिस मुकाम तक पहुंचा ये मेरे पिताजी का आशीर्वाद है। इस मौके पर उनकी माँ अनिता देवी भाई धीरज झा सूरज झा अमित झा अजीत झा किशोर झा आदि ने मिठाई खिला के बधाई दिया एव्ं उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।

 


 राजेश चौधरी, ग्राम समाचार फतेहपुर


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें