Jamtara News: सहकारी समिति का उद्घाटन

 आजसू नेता माधव चन्द्र महतो ने किया  सहकारी समिति लिमिटेड  उद्घाटन



ग्राम समाचार, ब्यूरोरिपोर्ट  जामताड़ा:  


शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड के बाबुपुर  गांव में ग्रामीण बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का किया गया उद्घाटन। बताते चलें कि आजसु पार्टी के केंद्रयी सचिव माधव चंद्र महतो ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर ग्रामीण बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड बैंक का उद्घाटन किया ।मौके पर माधव चंद्र महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सूक्ष्म आर्थिक के लिए यह कोऑपरेटिव सहायता कर सकता है ।बाबूपुर पंचायत क्षेत्र के लोग संचयशिल लोग हैं ।उन्होंने बाबूपुर वासियों को कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए छोटी संचय  माइक्रोफाइनेंस के तहत छोटा-छोटा इन्वेस्ट करें और जीवन के ऊंचाई को प्राप्त करें। वही ग्रामीण बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सौदागर मंडल ने कहा कि बाबूपुर में शाखा का गठन हेतु सर्वेक्षण किया गया था।सर्वेक्षण कार्य 2020 में शुभारंभ कर 21 जनवरी 2021 में समाप्त किया गया ।तत्पश्चात  कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत समिति का शाखा खोलने के लिए बाबूपुर स्थान का चयन किया गया।झारखंड सरकार द्वारा इस कोऑपरेटिव को 16 मार्च 2012 को मान्यता दिया गया है ।उन्होंने बताया कि समिति में छह प्रकार का खाता खोला जाता है।जो ₹25 देख देकर कोई भी खाता खोल सकते हैं। अपना बचत या डिपॉजिट जमा कर सकते हैं।साथ ही हमारे इस संस्था से 12 प्रतिशत साधारण ब्याज पर लोन दिया जाता है ।अगर कोई ग्राहक का लोन चलने के समय ग्राहक का उत्तराधिकारी या नॉमिनी की मृत्यु हो जाए तो आधा लोन माफ कर दिया जाता है। जो लोनी है अगर किसी करण से उनकी भी मृत्यु हो जाती है तो पूरा लोन माफ कर दिया जाता है और जो रुपया लोन की किस्त के रूप में जमा किया जाता है। उसे उसके परिवार के  जीवन यापन के लिए वापस कर दिया जाता है। इस समिति से ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं पुरुष समूह बनाकर लोन दिया जाता है । ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वावलंबी बन सके। मौके पर बाबूपुर मुखिया फुलमनी पूजहर, प्रबंधक दुमका मनोज वर्मा, सहायक प्रबंधक दुमका भावेश कुमार भास्कर, शाखा प्रबंधक दलाही दिलीप मिर्धा, शाखा प्रबंधक बाबूपुर अजय कुमार यादव ,क्षेत्र कार्यकर्ता बाबूपुर लालमोहन यादव ,आरआरडी स्टाफ गोविंद प्रसाद यादव के अलावे समिति सदस्य गण एवं ग्रामीण मौजूद थे।


ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें