Jamtara News: मूल्य वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

पेट्रोल-डीजल मुल्य बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा): 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी नाला की ओर से देवोप्रीय पेट्रोल पंप के समीप पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा ने की । इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा, कांग्रेस के जिला महासचिव समर माजी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, महिला नेत्री पूर्णिमा धर, शमशुल हक, जिला महासचिव तपन तिवारी, रविंद्र धीवर,  मृत्युंजय बनर्जी , लक्ष्मीकांत बनर्जी, अजीत भंडारी,  दुलाल धीवर, आनंद राय , अर्जुन मित्र आदि की मौजूदगी में पेट्रोल पंप में आने वाले सभी वाहन चालकों तथा राहगीरों से हस्ताक्षर कराई गई । इस दौरान सभी आम लोगों ने स्वेच्छा से डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर की। इस अवसर पर जिला महासचिव समर माजी ,  कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा , प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा, कुंडहित प्रखंड कमेटी के महिला नेत्री पूर्णिमा धर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्रीय सरकार गरीब विरोधी नीति के कारण देश की स्थिति चरमरा गई है । पेट्रोलियम दर की वृद्धि के कारण आम जनता पर बोझ पड़ गई। किसान,मजदूर सभी वर्ग के लोग इस बेतहाशा मूल्य वृद्धि की मार झेल रहे हैं। नेताओं ने कहा कि जब तक पेट्रोलियम तथा महंगाई में नियंत्रण नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगी ।


फोटो-  हस्ताक्षर अभियान चलाते कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ।


मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला( जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें