Jamtara News: नाला, 7 बाइक जब्त

जुए अड्डे पर पुलिस ने की छापामारी ,पांच व्यक्ति को पकड़ा एवं 7 बाइक जब्त।

ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा):

नाला पुलिस ने सोमवार को पैकबड़ जंगल झाड़ी स्थित जुए के अड्डे से जुआ खेलने के दौरान पांच व्यक्ति को पकड़ा तथा 7 मोटरसाइकिल भी किया जप्त। मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर नाला पुलिस ने सोमवार को नाला थाना क्षेत्र के पैकबड़ स्थित जंगल झाड़ी जुए के अड्डे से पांच व्यक्ति को पकड़ा तथा 7 मोटरसाइकिल भी जप्त की । इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई। कहा की छापामारी के दौरान पांच व्यक्ति को पकड़ा गया साथ ही 7 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई वहीं पुलिस की भनक मिलते ही अन्य लोग जंगल झाड़ी का सहारा लेकर भागने में सफल रहे । मालूम हो कि इस छापामारी के दौरान घटना स्थल से ताश की  2 गड्डी तथा बिखरा हुआ ताश का 39 पीस पत्ता तथा ₹700 नगद बरामद की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 38/ 2021 धारा 188 /269 /270 /271 /(34 )आईपीसी एवं 51 (b )( i)एनडीएम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया। इस अवसर पर छापामारी दल में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शंभू नाथ दत्ता ,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रमेंद्र कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।


मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला


(जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें