Godda News: उपायुक्त ने नीलाम पत्रवादों की समीक्षा बैठक की








ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 20 .07.2021 को उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीलाम पत्रवादो से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सुजीत कुमार सिंह प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक कार्यालय गोड्डा उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित हुए विधि शाखा प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी/ शाखा प्रबंधको एवं उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया तदोपरांत विभिन्न बैंकों एवं नीलाम से संबंधित विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों से नीलाम वादों के लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों में लक्ष्य के अनुरूप कार्यो मे प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में क्रमशः परिवहन विभाग, खनन विभाग, सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई, उन विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायती राज से संबंधित मामले के अनुपालन प्रतिवेदन प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी को उपलब्ध कराए जाएं। उपायुक्त के द्वारा नेशनल हाईवे के कार्यों में तेजी लाने हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता गोड्डा को निर्देश दिए गए कि उनके लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराई जाए ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके। महोदय के द्वारा जिले के सभी विभागों के बैंकों को निर्देश दिए गए कि नीलाम पत्र से संबंधित मामलों पर अपने स्तर से जांच कर नीलाम पत्र पदाधिकारी के साथ संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कर मामलों का निष्पादन करें।उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले में भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न शाखाओं के नीलाम पत्र वादों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी शाखाओं की पंजी -9 का सही रूप में संधारण करने तथा पंजी -10 के साथ मिलान हेतु संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों से संबंध स्थापित कर निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया। अपर समाहर्ता गोड्डा के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वाद से लंबित जुड़े मामले के निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगातार प्रगति में कमी रहने के कारण संबंधित बैंकों से पत्राचार कर एवं समन्वय स्थापित कर पंजी 9 एवं 10 का मिलान करना सुनिश्चित करेंगे तथा ऋण की राशि ना भुगतान करने वाले के विरुद्ध नोटिस वारंट निर्गत किए जाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें