Gaya News: डोभी-चतरा मुख्य पथ स्थित कंजीयारी मोड़ पर इनोवा और हाईवा के आमने-सामने की टक्कर में 7 ग्रामीण चिकित्सक की मौत








ग्राम समाचार, गया ब्यूरो रिपोर्ट:- गत शुक्रवार की देर संध्या बिहार के गया जिले के डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर कंजियार मोड़ के पास शुक्रवार शाम इनोवा और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग निजी ग्रामीण चिकित्सक थे। वे आरोग्य अस्पताल से जुड़े थे। मिली जानकारी के अनुसार सभी निजी चिकित्सक शुक्रवार को झारखंड राज्य के चतरा जिला के जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी में जमा हुए थे। यहां से शुक्रवार की शाम इनोवा से गया लौट रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही डोभी-चतरा रोड में डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार-ओरमा गांव के समीप पहुंचे, हन्टरगंज की ओर जा रही हाइवा से इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें इनोवा पर बैठे छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी डोभी पीएचसी में मौत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद डोभी-चतरा रोड पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। मृतकों में 22 वर्षीय डॉ मुस्कान, बहावलपुर निवासी 30 वर्षीय डॉ पंकज कुमार, बरोरा गुरारू निवासी 32 वर्षीय डॉ संदीप कुमार, करपी थाना अंतर्गत निवासी डॉ शशि रंजन कुमार, लेंबुगढ़ा बरिया निवासी डॉ संदीप कुमार, गाजीकर्मा निवासी 23 वर्षीय डॉ धीरज कुमार और 23 वर्षीय डॉ कौशल कुमार शामिल हैं|

इरशाद अली के सौजन्य से:-




7-डा. कौशल कुमार।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें