Chandan News: बिहार नेशनल लेप्रोसी एलामीनेशन प्रोग्राम के तहत कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक आयोजित कर दिया प्रशिक्षण

 ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि पूरे बिहार में नेशनल लेप्रोसी ऐलामिनेशन प्रोग्राम के तहत कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसे लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सभागार कक्ष में सीएससी प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा की अध्यक्षता में अचिकित्सा सहायक (नन मेडिकल असिस्टेंट) अजय कुमार चौहान के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। जिसमें प्रखंड के आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर ने भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षण दे रहे अजय कुमार चौहान ने बताया कि विगत 3 वर्षों से यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें एक वर्ष कोरोना काल के कारण कार्यक्रम अवरुद्ध रहा। जिसे देखते हुए जून 2021 से लांच किया गया है जिसमें सभी आशा कार्यकर्ता को जूलाई महिने में एक किताब कोपी दी गई है। 



सभी आशा कार्यकर्ता को अपने ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर डोर टू डोर सर्वे करना है। इस कार्य को करने के लिए दो लोग सम्मिलित रहेगी। जहां आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरुष का सहयोग लिया जाएगा। इस क्रम में महिला परीक्षण के लिए आशा कार्यकर्ता एवं पुरुष के लिए पुरुष सहयोगी जैसे आशा की पति हो या अन्य कर्मी। इस दौरान सभी घरों के सदस्यों में दो वर्ष बच्चे को छोड़ कर शारीरिक परीक्षण कर दिए गए कोपी में अंकित किया जाना है। इस कार्य को करने के एवज में प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार प्रति कर्मी को तौर पर दी जाएगी। इस क्रम में जांच उपरांत चिन्हित संदिग्ध व्यक्ति रोग ग्रसित पाए जाने पर वैसे रोगियों को पीएचसी के द्वारा जांच कराना है। यदि लेप्रोसी या कुष्ठ से ग्रसित या कुष्ठ रोग से विकलांग हो चुके हैं वैसे व्यक्ति को मुफ्त चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ सरकार की ओर से 1500 रूपए भुगतान दिए जाने की बात कही। साथ में बताया कि रोग ग्रसित पाए जाने वाले घरों के बच्चों की पढ़ाई की सारी सुविधा सरकार मुहैया कराएगी। मौके पर बी एम पंकज झा, बीसीएम आफताब आलम, केयर इंडिया के उदय कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

चांदन से उमाकांत साह की खास रिपोर्ट

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें