बौंसी न्यूज: राढ़ी बांधव सेवा समिति की आयोजित की गई मासिक बैठक

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड स्थित स्थानीय राजवीर मंदार इन में राढ़ी बांधव सेवा समिति की मासिक बैठक प्रदीप कुमार घोष की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सचिव सह महामंत्री नवल किशोर घोष ने पूर्व बैठक पर हुई प्रस्तावित चर्चाओं के साथ आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। स्वजातीय निर्धन दस मेधावी छात्राओं को योजना संचालन में आगामी दस वर्षों तक चयनित लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही गई। जिसमें समिति के जरिए इच्छुक सेवा दाता के वित्त पोषण में पांच हजार सलाना स्कॉलरशिप दिए गए हैं। वहीं अन्य चयनित छात्राओं को चरणबद्ध तरीके से लाभान्वित किए जाने की योजना निर्धारण किया गया है। सामाजिक उत्थान के लिए बांधव समाज के निर्धारित कार्यक्रमों में गरीब मेधावी छात्रों को राढ़ी बांधव उद्यमी के विभिन्न स्वतंत्र उद्योग 

संस्थानों में सेवा कार्य के लिए उन्मुख किए जाने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिय केशव चंद्र सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष निखिल चंद्र दास, उपाध्यक्ष शंकर मित्रा, अभय कुमार घोष, कुमार महारथी, सहित डॉ. सरिता घोष, निधि चंद्र सिंहा, विधान चंद्र घोष, जयंतकुमार, रुधिर चंद्र सिन्हा आदि थे। बैठक में बौंसी कमेटी गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसके संगठन की रूपरेखा बनाने का दिशा निर्देश दिया गया। स्थानीय सदस्यों में राकेश कुमार घोष, पंकज कुमार दास, डॉ. प्रणय घोष, प्रशांत कुमार घोष, केशव कुमार घोष, हेमंत कुमार घोष, रजनीकांत दत्ता, अनंत कुमार सिन्हा, कन्हैया लाल घोष, आशीष कुमार दास आदि थे। वर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार और स्वस्थ रहने के कारण उनका वर्चुअल मीटिंग में भागीदारी रही। हाल के दिनों राढ़ी बांधव के निधन हुए सदस्यों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पण दी। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें