बौंसी न्यूज: जनता दरबार लगाकर थाना परिसर में अंचलाधिकारी ने सुनी फरियाद, सुलझाए गए कई जमीन विवाद

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना परिसर में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह की मौजूदगी में काफी संख्या में फरियाद करने वाले लोग उपस्थित थे। जनता दरबार में आवेदन से संबंधित पक्ष कार को नोटिस नहीं दिए जाने पर अंचलाधिकारी ने भारी नाराजगी जताई। निर्देश के बावजूद थाना सिरेश्तेदार प्रतिवादी अथवा उभय विपक्ष को नोटिस तामिला नहीं करा पाते हैं। इससे जनता दरबार की कार्रवाई में परेशानी होती है। भूमि विवाद से संबंधित आधे दर्जन 

आवेदनों में 4 मामलों का निष्पादन किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचला अधिकारी ने बताया कि, कुड़रो निवासी रंगलाल राम की रैयती जमीन पर एक व्यक्ति मकान बनाकर वर्षों से रह रहा है। भूमिहीन की हैसियत से उक्त व्यक्ति को बासगीत पर्चा निर्गत किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। वहीं केडी यादव के परिवाद मामले में प्रतिवादी को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश जारी करने की बात कही है। वही रानी गांव के हलदर सिंह के आवेदन पर उसके भाई भतीजा से गोतियारी बंटवारे को लेकर प्रतिवादी पक्ष को जनता दरबार में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी करने की बात कही गई है। बसलेटवा गांव के गरभू राय के पुत्र भूमि राय ने कहा कि 8 डिसमिल जमीन का 1996 के सर्वे में रैयती हक हकूक के आधार पर खतियान बना है। परंतु गांव के भुवनेश्वर राय अपने पुराने खतियान बताकर उसे बेदखल करना चाहते हैं। जबकि उक्त जमीन पर मकान अभी बना हुआ है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें