चांदन न्यूज: मुंडन कराने जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त,सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री घायल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। थाना क्षेत्र के चांदन नदी पुल के करीब कामदेव यादव ढाबा के समीप एक पिक अप वाहन में सवार यात्री घायल होने की की घटना प्रकाश में आया। बताते चलें कि सभी घायल यात्री पूर्णिया जिला के गॉव के र्गाढ़या बलवा पंचायत झुन्नी कला का निवासी बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिना देवी पति संजय महालदा अपने तीन बच्चे मंजीत 7 वर्ष सुहाना 5 वर्ष कृष्णा कुमार 3 वर्ष को मुंडन कराने को लेकर गांव के सभी परिवार के साथ सुल्तानगंज गंगा स्नान कर 

देवघर झारखंड बाबा धाम मंदिर जा रहे थे। इसी बीच कटोरिया चांदन मुख्य सड़क स्थित चांदन पुल के समीप कामदेव ढाबा के करीब पिकअप वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में बैठे सवारी सभी यात्री इर्द-गिर्द फेका कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे डेढ़ दर्जन के करीब यात्री घायल हो गया। घायलों में राधा देवी, रंजू देवी, शिवनारायण पाठक, रानी देवी, रूपा देवी, विरछी देवी,पृथ्वी महालदा, नरेश महलदा, मौसम कुमार 14 वर्ष वगैरह के साथ डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चांदन थाना के स अ नि जितेंद्र कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचकर सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों को इलाज कर दी गई है। जिसमें राधा देवी, शिव नारायण पाठक, अनीता देवी, प्रकाश मल्लाह, नरेश मलदाहा, बिरछी देवी, 

को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया। जो खतरे से बाहर है। घायल करण कुमार ने बताया की हम सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो सभी परिजन मुंडन कराने बाबा धाम देवघर जा रहे थे। जाने के क्रम में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। वहीं रविवार देर रात ऐसी घटना घटी की प्रखंड कार्यालय के समीप एक मारुति चालक अपनी लापरवाही से बिरनिया पंचायत के गोपडीह निवासी रोहित दास जो बाजार कर साइकिल से घर जा रहा था उसे ठोकर मार कर मारुति चालक जख्मी रोहित दास को अपने मारुति वाहन में बैठा कर ले भाग रहे थे जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर मारुति चालक को धर दबोचा और चांदन पुलिस के हवाले कर दिया। मारुति चालक इतने शातिर थे कि जख्मी युवक को लोगों को आंखों में धूल झोंक कर ले भाग रहे थे। मारुति चालक पहचान के रूप में खेसर थाना के बेलडीहा निवासी राकेश कुमार बताया गया। जिसे गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें