बौंसी न्यूज: अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज झा, पिता स्वर्गीय गोपी कांत झा, थाना कॉलोनी निवासी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना बुधवार देर रात की है। चोरी की घटना को लेकर मनोज झा ने बौंसी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि, अपने घर में ताला बंद करके 26 जून को वह अपने लड़के के पास दिल्ली गए थे। इसी बीच गुरुवार को सुबह 8:00 बजे उनके पड़ोसी 

दिलीप कुमार मिश्रा, थाना कॉलोनी निवासी ने मोबाइल के द्वारा घर का ताला टूटा हुआ होने की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही वे फौरन दिल्ली से अपने घर बौंसी के लिए रवाना हो गए। घर अपने निवास स्थान पर पहुंचने के बाद उन्होंने घर का मुआयना किया तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर, ताला टूटा हुआ था और सारा सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने बताया कि, नगद ₹5620, सोने का अंगूठी तीन पीस वजन 10 ग्राम, सोने का बाली 2 जोड़ी वजन 8 ग्राम, चांदी का पायल दो जोड़ा वजन 150 ग्राम, कासा का खाली दो, कटोरा 

दो, लोटा दो, उक्त सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। इस बाबत बौंसी थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। मालूम हो कि, इसी तरह की दो घटनाएं एक शिव विहार कॉलोनी बौंसी में तथा एक गुरुधाम में कुछ महीनों पहले भी हो चुकी हैं। इन चोरों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि, लगातार यह चोरी की घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। इन चोरों को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। आए दिन प्रखंड में चोरी की घटना को अंजाम देने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे हैं। यह चोर प्रशासन को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें