चांदन न्यूज: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाली सात निश्चय योजना से बनाए गए जल मीनार बना गांव का शोभा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत गांव शहर के लोगों को घर घर नल जल योजना के तहत कोई प्यासे ना रहे के लिए जल मीनार बनाया तो गया है। लेकिन जल मीनार गांव की शोभा बढ़ाने तक ही सिमट कर रह गई। ऐसे ही वाक्य चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत अंतर्गत लहरियां वार्ड नंबर 1 एवं केंदुआर वार्ड नंबर 10 की प्रकाश में 

आई है। वहीं केन्दुआर वार्ड दस निवासी सोनू भगत,लेखा मंडल, अशोक यादव ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि शहेंन्दर दास के मिलीभगत से पंप संचालक के द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करने को कहा जाता है, अवैध उगाही नहीं होने से पंप संचालक महीनों से जल मीनार को अवरुद्ध कर ग्रामीणों को पानी नहीं देने काम कर रहे हैं। जबकि ग्रामीण अपने गांव में जल मीनार का भवन निर्माण देख उत्सुकता से पानी के लिए अपने अपने आधार कार्ड देकर नाम रजिस्ट्रेशन तक करा लिया है। गांव में कई जगह स्टैंड पोस्ट को कई घरों में पानी के लिए कलेक्शन करवा लिया गया है जब समय पर पानी नहीं मिलती है उस समय ग्रामीण अपने को ठगा 

महसूस कर रहे हैं। इसे लेकर लहरिया वार्ड नंबर 1 की ग्रामीण शिव शंकर राय अशोक कुमार राय संतोष कुमार महेंद्र कुमार के साथ दर्जनों व्यक्तियों ने बताया कि यह जल मीनार गांव की शोभा की वस्तु बना हुआ है जल मिनार बने 4 साल हो गया, लेकिन आज तक किसी के भी घरों में पानी समय पर नहीं दिया गया जबकि आधे गांव में ही पानी के लिए स्टैंड पोस्ट लगाया गया है। और यह हाल तब से है जब एक ही परिवार के सदस्य 15 सालों तक पंचायत के मुखिया पद से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं 15 सालों से 

राज करने वाली मुखिया आज तक मेरे गांव में किसी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं की गई है यहां तक की पंचायत समिति सुदामा देवी के द्वारा पीसीसी सड़क आधी अधूरी कार्य गांव की गली में मिट्टी भरवा कर आवंटन की राशि उगाही कर लिया गया, जिससे हम गांव के लोगों बरसात के सीजन में भारी कठिनाई हो रही है। उपरोक्त बातों असुविधा को लेकर आक्रोशित लोगों ने बताया कि एक ही परिवार के 15 साल राज करने वाले मुखिया को इस बार बदल कर क्षेत्र की विकास करने योग्य मुखिया उम्मीदवार को लाने का काम करेंगे जिससे विकास की गति हो सके। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें