बौंसी न्यूज: महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया गुरु पूजन कार्यक्रम

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी में शनिवार को महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय प्रबंधक कार्य समिति के कोषाध्यक्ष जलधर, उपाध्यक्ष डॉक्टर सीताराम घोष, अनीता झा अभिभावक प्रतिनिधि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के संयुक्त तत्वाधान में दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर आचार्य विजय कुमार झा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। भगवान ने भी अवतार ग्रहण कर गुरु से ज्ञान प्राप्त किया था। मानव शरीर धारी को गुरु की आवश्यकता होती है। आचार्य हरि किशोर पंडित ने अपने उद्बोधन में कहा, "गुरु विन भवनिधि तरई न कोई जों विरंचि शंकर सम 

होई।" अर्थात ज्ञान ध्यान कर लोग ब्रह्मा और शंकर के समान भी हो जाए फिर भी, गुरु के बिना इस संसार सागर से पार उतरना संभव नहीं है। गुरु का अर्थ है। जो गुप्त को प्रकट कर दें। गुरु जीवन रूपी नाव के मल्लाह हैं। जो परमात्मा स्वरूप का दर्शन कराते हैं। साथ ही प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने भी गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें