बौंसी न्यूज: 3 चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, पीड़ित ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव में 3 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गुड्डू साह ने बौंसी थाने में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। गुड्डू साह ने बताया कि, 21 जुलाई को विशनपुर निवासी हरी साह, फूलदेव साह,कारू साह, गुड्डू साह के घर दलिया आवास पर पहुंचे। जहां गुड्डू साह किराए पर रहते थे। उक्त लोगों द्वारा कहा गया कि, वे लोग भी गुड्डू साह के साथ किराए के मकान में रहेंगे। लेकिन गुड्डू साह के द्वारा इंकार कर दिया गया। उक्त लोगों के द्वारा दूसरे दिन सुना घर पाकर किराए के घर से 

25 हजार नगद,10 भर चांदी का पायल,6 आने का सोने का बाली सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। इन सारी बातों की जानकारी देते हुए गुड्डू साह ने कहा कि पुलिस से उन्हें काफी उम्मीद है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। वहीं थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि, मामले की छानबीन की जा रही है। मालूम हो कि, गुड्डू साहब ही बिशनपुर गांव का रहने वाला है। परंतु वह दलिया में जल्द दास के मकान में किराए पर रहता है। उसी किराये के मकान पर तीनों लोग उसके साथ रहने के लिए आए थे। जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें