ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा पुलीस ने शनिवार सुवह 111 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साह ने वाहन जाँच के दौरान पंजवारा स्थित बिहार झारखंड बोर्डर पर गोड्डा से पंजवारा की तरफ आ
रही एक ऑटो के बने गुप्त तहखाने से 111 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। । जिसमे 375 एम एल के 44 बोतल राॅयल स्टेग और 375 एम एल के 67 बोतल इंपीरियल ब्लू ब्रांड का शराब था । गिरफ्तार युवक सुरज कुमार, पिता स्व श्री साह किऊल लखीसराय का रहने वाला है। आँटो को जब्त कर लिया गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें