चांदन न्यूज: बिहार दलित मुक्ति मिशन की ओर से 10 पीपी कीट एवं 10 फेस सिल्ड किया प्रोवाइड

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार दलित मुक्ति मिशन के निदेशक:- श्री महेंद्र कुमार रौशन के साथ कोविड 19 पहल स्वास्थ्य जागरूकता टीम के सदस्य श्रीमती सुनीता देवी, विशुनदेव, कारु दास, टिंकू कुमार, सुमन कुमार, रानी शर्मा के हाथों सामुदायिक अस्पताल चांदन के चिकित्सा प्रभारी ए0के0 सिन्हा को 10 पीपीई किट तथा 10 फेस सील्ड प्रदान की गई। संस्था को इस प्रकार के जनहितार्थ कार्य के लिये फंड की व्यवस्था कैसे व किसके द्वारा होता है ये पूछे जाने पर श्री रौशन नें बताया कि राज्य के लगभग 15 संस्था मिलकर कोविड 19 पहल स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत किया है। अभियान के तहत बिहार के लगभग 15 

जिलों में दलित विकास समिति द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच जो युवाओं का एक संगठन जिसमें मैट्रिक से ऊपर के दलित बच्चे शामिल हैं।सावित्री बाई माता समिति,जिसमें दलित-आदिवासी महिलाएं शामिल हैं, माता सावित्री बाई छात्र संगठन जिसमें  9-10  कच्छा के छात्र होते हैं और अम्बेडकर प्रेरणा दल जिसमें 4-7 कच्छा के बच्चे होते हैं। उन्हें मास्क, सेनिटाईजर, साबून, सूखा राशन, बच्चों को पढ़ने योग्य पुस्तक, खेल सामग्री, कोरोना गाईडलाइन के छपी पुस्तक, कोरोना के लिए प्रिस्क्राइब दवा  और अस्पताल के चिकित्सकों के लिए पीपीई कीट, फेस डिस्क, ग्लब्स आदि वितरण कार्य जून माह से ही प्रारंभ है। इसके लिए 

सभी संस्था मिलकर फंड रेजिंग कर कोष की व्यवस्था कर रहे हैं। अभी तक चांदन प्रखंड व झाझा प्रखंड में आने वाले विभिन्न गाँव/टोले के लोगों को जो संगठन से जुड़े जरूरतमंद लोग हैं उनमें 300 महिला, 450 बच्चे 200 युवा तथा बृद्धजनों को उपरोक्त लाभ मिल चुका है। अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटोरिया को 10,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा को 10 तथा 20 और स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई कीट देना शेष रह गया जो एक दो दिन में दे दिया जायेगा। अभी 190 लोगों को सुखा राशन वितरण कार्य भी प्रारंभ होगी। यह अभियान तबतक चलेगा जबतक महामारी से लोग उबर न जाते हैं। चांदन के चिकित्सा प्रभारी ए के सिन्हा ने हर्ष महसूस किया।और टीम के सभी सदस्यों सहित संस्था के कार्य को सराहना  करते हुए धन्यवाद दिया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें