Rewari News : शहर की समस्याओ को लेकर कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने प्रैस कांफ्रेंस की

रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने शहर की समस्याओ को लेकर अपने निवास स्थान पर प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। विधायक चिरंजीव राव ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताओ और प्रशासनिक अधिकारीयो में कोई तालमेल नहीं है। यहाँ से नुमाइंदे गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राजयमंत्री राव इंद्रजीत पर  विधायक चिरंजीव राव ने जमकर निशाना साधा है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा के मंत्रियो और विधायक के आदेशों को अधिकारी तवज्जो नहीं देते है। चिरंजीव ने कहा कि सरकार पर अफसरशाही इस कदर हावी हो चुकी है कि अधिकारी नेताओ के फ़ोन तक नहीं उठाते है। यही कारण है कि बार-बार आदेश देने के बाद भी समस्याओ का समाधान नहीं होता। चिरंजीव राव ने लचर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है सरकार और प्रशासन में तालमेल की भारी कमी बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ने शहर की तीन सड़को की समस्याओ पर वर्चुअल बैठक कर समस्याओ का 15 दिन में समाधान करने के निर्देश दिए थे जो अभी तक भी नहीं हुआ है इसी से पता चलता है कि अधिकारी सरकार के आदेशों को कितना मानते है। विधायक ने पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से निजी अस्पताल में हुई चार मरीजों की मौत मामले में और नगर परिषद् में नप अधिकारियो और ठेकेदार में कमीशन खोरी की शिकायत के मामले में चल रही जाँच पर भी सवाल उठाये है। इस मौके पर पूर्व मंत्री एम एल रंगा, हंसराज चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह तोंगड, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत तोंगड, जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, गजराज चेयरमैन, मुकेश ठाकुर, रेवाडी विधानसभा अध्यक्ष मनीष टिकाणिया, जिला महासचिव संदीप गुर्जर भुडला, जिला महासचिव सोनु कालुवास, जीतु पहलवान, दयाकिशन खोला, आईटी सेल जिला अध्यक्ष कर्मवीर सोनी, किर्ती यादव, सतीश बुडानी, रजनीश बूढपुर, रोहित रामगढ, दीपक डोहकी, पवन पहलवान, ललित अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें