Rewari News : आईजीयू में विश्व रक्तदाता दिवस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आईजीयू, मीरपुर की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा रक्तदान की महत्ता, भ्रांति एवं वास्तविकताओं विषय पर ऑनलाइन माध्यम से राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के अधिष्ठाता प्रो. विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों से लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया व रक्तदान पर अपने विचारों को लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से सॉंझा किया। इस कड़ी में आज प्रतियोगिता परिणामों की घोषणा के साथ विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें योग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह डबास ने इस वेबिनार के माध्यम से रक्तदान की महत्वता के बारें में छात्रों को सम्पूर्ण जानकारी दी जिसमें विभिन्न महाविद्यालयांे के छात्रों ने भी इस वेबिनार में अपने प्रश्न व सुझाव भी सॉझा किए, वेबिनार के अन्त में आयोजित की गई राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय अटेली के जितिन भारती ने बाजी मारी व दूसरा स्थान सूरज पी.जी. कॉलेज, महेन्द्रगढ़ की छात्रा पूजा ने हासिल किया व तीसरे स्थान पर तीन विजेता घोषित किए गए जिसमें छात्रा दीपिका-सूरज पीजी डिग्री कॉलेज, स्वाति गोयल- एमडीयू रोहतक व आशीष पहल- आईजीयू मीरपुर ने प्राप्त किया।यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ के दिशा निर्देशन मे किया गया एवं सभी विजेताओं को शुभकामनाऐं दी गई व उनके कुशल स्वास्थ्य व भविष्य की कामना की व विश्व रक्तदान दिवस पर अपने जीवन में रक्तदान करने सभी को आग्रह किया। रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु यूथ रेड क्रॉस की ओर से एक ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया। यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विजय सिंह हुडडा ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में रहे डॉ. सुरजीत सिंह डबास, डॉ. महावीर बड़क व श्री राजेश कुमार जी का धन्यवाद किया । उन्होंने इतनी कुशलता से श्रेष्ठ निर्णय देने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर कुछ प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में डॉ. रीना हुडडा, डॉ. जसविन्द्र, डॉ. संगीता-केएलपी महाविद्यालय व सुशान्त यादव के साथ छात्र योगेश चौधरी व भवानी की अहम भूमिका रही।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें