Pakur News: पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पम्प संचालकों ने मंत्री को सौपा ज्ञापन.


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखण्ड सरकार द्वारा पेट्रोल - डीजल लगाये गये वै 22 प्रतिशत वैट  को  17 प्रतिशत करने की मांग  की है। इसे लेकर ग्रुरुवार को झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन  के आह्वान पर पाकुड शाखा के प्रतिनिधियों- पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में  ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को एक ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में झारखण्ड सरकार से मांग की गई है कि डीजल पर लगाये गए वैट 22 प्रतिशत को हटाकर 17 प्रतिशतकिया जाए  प्रतिनिधिमंडल ने  ग्रामीण विकास मंत्री का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करते हुए लिखा है कि निकटवर्ती पश्चिम बंगाल में डीजल पर 17 प्रतिशत वैट है जबकि झारखण्ड में 22 प्रतिशत है ।पश्चिम बंगाल में कम वैट रहने की वजह से पाकुड जिले के व्यवसाई बंगाल से तेल ले रहे हैं। बंगाल की ओर अग्रसर होरहे हैं ।  पश्चिम बंगाल के पम्प मालिक अपने टैंकर से सीधे पाकुड़ जिले के पत्थर कारोबारियों के कार्य स्थल पर डीजल भेज रहे हैं ।फल स्वरुप यहां का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है  और राजस्व को भी का भी नुकसान हो रहा है । यदि इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो यहां का व्यवसाय ठप हो जाएगा । प्रतिनिधिमण्डल के  मुख्य रूप से अभिषेक भगत, जय हेम्ब्रम ,मो आजाद ,बाबुधन मुर्मू ने मंत्री श्री आलम को बताया कि सरकार द्वारा डीजल पर लगाये गये वैट शीघ्र नहीं  घटाया गया तो संचालक  अपने पंप पर ताला लगाने के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीण विकास मंत्री ने  हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमण्डल में दीपक सिंह ,प्रकाश जैन, राकेश सिंह ,गौरव गुप्ता ,मनीष झा, नरेश राउत जयकिशन भगत देव दत्ता संजीव गुप्ता आदि पेट्रोल पम्प संचालक उपस्थित रहे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें