Rewari News : ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए सजगता जरूरी, मास्क को प्रति दिन बदले, एक ही मास्क ना पहने :: सीएमओ

रेवाड़ी,  5 जून। ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए पूरी सजगता रखें, यह एक ऐसा रोग है जो न केवल कोरोना मरीज को होता है बल्कि किसी भी कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्ति को हो सकता है।



सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने आम आदमी को ब्लैक फंगस रोग से बचने की अपील करते हुए ब्लैक फंगस से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति  को हर रोज मास्क बदलकर पहनना चाहिए। हर व्यक्ति अपने पास सप्ताह के सात दिनों के लिए अलग-अलग सात मास्क रखें और प्रतिदिन नया मास्क पहनें। एक मास्क को धोकर दूसरे दिन नहीं पहनना चाहिए। एक बार मास्क पहनने के बाद उसका नंबर उसी दिन  को छ: दिन के बाद आना चाहिए।  
सिविल सर्जन डा. कृष्ण  कुमार ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति को कोरोना हो चुका है, उसे ही ब्लैक फंगस होगा। यह रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी  के नागरिक अस्पताल में कोविड से ठीक हो चुके रोगियों को अब हो रही शारीरिक व मानसिक बीमारियों का इलाज करने के लिए उमंग नाम से ओपीडी शुरू की गई है। इसमें कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीजों की काउंसलिंग की  जाती है और जो कोई शारीरिक परेशानी हो, उसका उपचार किया जाता है।
सिविल सर्जन ने बताया कि लोग अपना मास्क लगाए रखना, सामाजिक दूरी का पालन करना और बार-बार साबुन से हाथ धोना जारी रखें। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से बचना होगा। कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है और इससे सावधान रहने की जरूरत है। नागरिक किसी जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें और वह भी पूरी एहतियात के साथ। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं आने दें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर के अंदर व आसपास सफाई रखनी आवश्यक है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें