Pathargama News: पथरगामा में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई




ग्राम समाचार, पथरगामा:-  आज पथरगामा प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भूमि संरक्षण विभाग गोड्डा के द्वारा राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 22 कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टिलर, रीपर एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड कार्यालय एवं माँ योगिनी महिला विकास संघ जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा ने की I प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाए गए कृषि यंत्र प्रदर्शनी के बारे में बताया गया कि प्रदर्शनी में कृषि यांत्रिकीकरण योजना स्वयं सहायता समूह को मिलने वाले कृषि यन्त्र का प्रदर्शनी लगाया गया जिसमे स्वयं सहायता समूह को दो योजनाओं से जोड़ना है जिसमे पहला योजना में समूह को मीनी ट्रेक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर एवं दुसरे योजना में समूह को पॉवर टेलर, मीनीराइस मिल, अल्टीनेटर, डीएचपीइ  पाइप, पंप का वितरण किया जाना हैI इस योजना अंतर्गत पथरगामा, महागामा एवं बसंतराय प्रखंड के 6 स्वयं सहायता समूह को कृषि यन्त्र वितरण किया जाना है I प्रदर्शनी के लिए महिंद्रा, सोनालिका, शक्तिमान एवं अरबिंद इंटर द्वारा अपने यंत्रों का प्रदर्शनी किया गया I इसमें उपस्थित सभी समूह की दीदी द्वारा ट्रेक्टर एवं पॉवर टेलर को चलाकर भी देखा गयाI इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग से नरेन्द्र प्रसाद, संजय सिंह, बीएओ बाबूलाल पंडित बीपीओ निशि कुमार, माँ योगिनी महिला विकास संघ जेएसएलपीएस से रमेश कुमार मेहरा, ताराचंद साह, पूजा कुमारी, वालीउल्लाह शेख, पंकज महतो, ललन, पंकज कापरी, आदि उपस्थित थेI

अमन राज:- 

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें