Pakur News: लिट्टीपाड़ा भोजन नहीं बनने पर पति को आया गुस्सा,चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या.


ग्राम समाचार, पाकुड़। कहते हैं कि गुस्सा आदमी की मति मार देता है और आदमी हद पार कर देता है ।इसका जीता जागता उदाहरण आज   लिट्टीपाड़ा में देखने को मिला है। खाना नहीं बनने पर पति को इतना गुस्सा आया की उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । घटना लिट़्टीपाड़ा थाना क्षेत्र की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार  लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सिमलोंग थाना अंतर्गत   तितली पहाड़ गांव के रामा पहाड़िया जब काम करके घर वापस लौटा तो वह अपनी पत्नी से भोजन लाने के लिए कहा ।इस पर उसकी 35 वर्षीय  पत्नी कुड़ी पहाड़ीन ने बताया कि किसी वजह से भोजन नहीं बना पाई है। फिर क्या था..! पति कि गुस्सा सातवें आसमान पर ? आपसी कहासुनी में उसे इतना गुस्सा आया उसने वहां रखे चाकू से पेट में गोदकर अपनी पत्नी  कुड़ी पहाड़ीन ( 35) का काम तमाम कर दिया। जब उसे महसूस हुआ तो मामले के गंभीरता को देखते हुए वहां से फरार हो गया ।मालूम हो कि  तितली पहाड़ आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोग रहते हैं। जैसे ही गांव वालों की घटना की जानकारी प्राप्त हुई घटना की जानकारी पास के सिमलौंग थाना पहुंचकर यहां के थाना प्रभारी कांति विलास अविनाश को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर  पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ की एवं शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित सारी जानकारी हासिल की।  पुलिस ने  बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें