Pakur News: कांग्रेस ने जारी की प्रखंड की सूची, मानसारुल हक बने प्रखंड अध्यक्ष


ग्राम समाचार, पाकुड़।प्रखंड कांग्रेस कमेटी की सूची जारी कर दी गई है । इस संबंध में जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। अध्यक्ष  पद का पदभार संभालते ही  नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष ने आंशिक फेरबदल करते हुए नई कमेटी की गठन की है । सूची के अनुसार मानसारुल  हक को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अब्दुल बसीर,आबू ताहिर,अनवर हुसैन को उपाध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया है।नुरेज्जमा न शेख को कोषाध्यक्ष । फरमान अली, आइनुल हक ,जहांगीर आलम जमीरुल इस्लाम अंसारी को महासचिव । एहदीन शेख, धनंजय रविदास , असरफुल हक, अफजल शेख ,अंसारुल शेख, हबीबुर रहमान ,रामविलास महतो, फिरोज अली ,फजले आलम को सचिव पद से विभूषित किया गया है। वही  मानिक हांसदा, डॉ फजलुर रहमान,  मनसुर   शेख ,सद्दाम शेख ,अब्दुल अलीम, अलाउद्दीन शेख ,आसिफ अली , जेकेर  अली एवं अबू  बक्कर को संगठन सचिव के नाते दायित्व दिया गया है। सदस्य के रूप में  अनीकुल आलम, शाये द अली ,शाहजहां शेख, नुरेज शेख ,ताजामुल शेख, मोजेम्मेल हक, मि ठू न  मरांडी , मोतिउर रहमान , प्रशांत राजवंशी, अब्दुल रशीद ,मोतिउर रहमान, आहेदुर   रहमान , प्रताप मंडल, शब्बीर शेख को कार्य करनी सदस्य के रूप में  मनोनीत किया गया है।सभी के नामों  की घोषणा कर दी गई है ।  जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने सभी को हार्दिक अभिनंदन व बधाई देते हुए कहां है सभी क्षेत्र के विकास  एवं संगठन को मजबूत करने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ  कार्य करेंगे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें