Pakur News: अमड़ापाड़ा पिरामल स्वास्थ्य ने कुपोषित बच्ची को उपचार के लिए पाकुड़ भेजा.


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा बुधवार को प्रखंड अन्तगर्त आंगनवाड़ी केंद्र छोटा तालडीह पोषण क्षेत्र के एक अति गंभीर कुपोषित बच्ची सजनी मराण्डी उम्र 2 पिता साइमन मराण्डी को कुपोषण उपचार केन्द्र उपचार के लिए पाकुड़ भेजा गया। पिरामल स्वास्थ्य के अतिरिक्त प्रखण्ड परिवर्तन पदाधिकारी मोo शमीम अख्तर ने कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र भेजने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मराण्डी से सम्पर्क कर  वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया डॉ प्रेम कुमार मराण्डी से तत्काल ही 108 एम्बुलेंस वाहन का प्रबंध करते हुए उपलब्ध करा दिया गया। एवं 108 एम्बुलेंस वाहन से कुपोषित बच्चों को घर से पोषण क्षेत्र के सहिया स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोजनी हेम्ब्रम को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर अमड़ापाड़ा में डॉ. शालिनी कुमारी ने बच्चे को देखने के बाद उचित उपचार के लिए कुपोषण उपचार केन्द्र सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ को भर्ती के लिए भेज दिया गया। ज्ञात हो कि क्षेत्र भर्मण के दौर पिरामल स्वास्थ्य के अतिरिक्त प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी  मो० शमीम अख्तर को देखा गया था।पोषण क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फुलीन मराण्डी से सम्पर्क कर बच्चे के माता पिता को समझा-बुझाने के बाद इलाज के लिए तैयार हुआ। मौके पर पोषण क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फुलीन मराण्डी सहिया सरोजनी हेम्ब्रम एवं ग्रामीण मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें