Nala News (Jamtara) : एसबीआई नाला ने किया वृक्षारोपण

ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा): भारतीय स्टेट बैंक नाला शाखा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ,अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में बीडीओ कौशल कुमार ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वर्तमान में कोरोना महामारी काल में ऑक्सीजन की किल्लत से जनजीवन झेल रहे हैं , ऑक्सीजन युक्त वृक्षों का लगाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने सभी लोगों से वृक्ष लगाने की अपील की  वही अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने भी वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी लोग वृक्षारोपण अवश्य करें क्योंकि वृक्ष है तो हमारा अस्तित्व है। और इसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने सभी लोगों को पारिवारिक हर त्यौहार व कार्यक्रमों के अवसर पर वृक्ष लगाकर मनाने की अपील की। कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण कि सुरक्षा बल्की यह हमारा पूर्वजों की धरोहर तथा आने वाले भावी पीढ़ी के लिए वरदान व जीवन रक्षक है। शाखा प्रबंधक वैद्यनाथ राम ने भी वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे पर ही मानव जीवन की पूरी जीवन- शैली आधारित है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन सुना है ।पूरे पर्यावरण की सुरक्षा व्यवस्था व संरचना पेड़ पौधे पर ही निर्भर है। उन्होंने यह भी कहा कि कुल मिलाकर पेड़ पौधा मानव जीवन का एक अभिन्न अंग -सा है। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक नाला के शाखा प्रबंधक वैद्यनाथ राम, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर कृष्ण दे, नाला स्टेट बैंक के एसोसिएट अरविंद श्रीवास्तव, शिक्षक तारक नाथ मंडल, मध्य विद्यालय नाला के शिक्षक कृष्णकांत घोष, भास्कर घोष, मुन्ना महतो , राणा साधु,अक्षय मंडल, रविंद्र यादव, सिमंत घोष, नींबू लाल हांसदा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

फोटो --नाला उच्च विद्यालय में वृक्षारोपण करते बीडिओ, सीओ तथा अन्य पदाधिकारी।



मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें