Jamtara News: अतहर अली बने, युवाओं के प्रेरणा स्रोत

ग्राम समाचार


फतेहपुर: प्रखंड अंतर्गत बामुनडीहा पंचायत निवासी अतहर अली अपने हौसलों के पंख से बड़ा उड़ान भरा है कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कोशिश करने से असंभव को भी संभव किया जा सकता है, ऐसा ही जामताड़ा जिला युवा किसान अतहर अली ने कर दिखाया है बता दे अतहर अली का दुधानी मौजा में 2 एकड़ जमीन बंजर अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसको किसान अतहर अली ने इन दिनों हरियाली कर दिखाया है। वह बताते हैं कि वह 2 वर्ष पूर्व बंजर पड़ी जमीन पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से हिमसागर,आम्रपाली सहित आदि लगभग 350 आम के पौधे लाकर लगाया जिसका नतीजा यह हुआ कि आज बंजर पड़ा जमीन हरियाली में तब्दील हो गया, आम के पौधे बड़े होकर उसमें फल आ गए हैं । उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व जब वे अपने बंजर जमीन को देखते थे तो मन में दुख होता था कि इस बंजर जमीन अगर कृषि योग्य रहता तो मेरा इससे अच्छी खासी आमदनी होता, यह बात हमेशा उनके मन में खटकती। ऐसा करते करते 1 दिन ऐसा हुआ कि उसके मन में बंजर पड़ी जमीन को हरियाली करने की इच्छा जग गई। इसके बाद वह बिना किसी सरकारी लाभ प्राप्त किए बंजर पड़ी जमीन को हरियाली में तब्दील कर दिखाया। उन्होंने कहा कि वह आम बगवान के बीच खाली पड़े जमीन पर अंतर वर्गीय माध्यम से टमाटर, लौकी, मिर्च, तरबूज, करेला ,बैगन आदि सब्जियों की भी खेती की है । जिससे उसको अच्छी खासी इन दिनों आमदनी प्राप्त हो रही है उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अगर मन में ठान ले कि हमें खेती से अच्छी खासी आमदनी करना है तो वह कर सकते हैं, कोई जरूरी नहीं कि उसे सरकारी लाभ मिले तभी वह इस काम को सफल कर सकते हैं। उन्होंने आसपास के किसानों से अपील करते हुए कहा अगर किसी के भी बंजर अवस्था में खाली जमीन पड़ा हुआ है तो आप उसे जरूर हरियाली में तब्दील करें। इससे एक आमदनी की अच्छी स्रोत प्राप्त होगी, गौरतलब है कि वह इस काम को बिना सरकारी लाभ के माध्यम से ही कर दिखाया है जिससे इन दिनों अतहर अली चर्चा में है, किसानों में चर्चा हो रही है बंजर पड़ी जमीन को आखिर उसने हरियाली कर ही दिखाया। इससे बामुणडीहा सहित आसपास के किसान अतहर अली से कृषि के प्रति प्रेरणा ले रहे हैं !

   राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार बंदरडीहा (नाला) 

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें