Jamtara News: शिक्षा मंत्री के झारखंड लौटने से पारा शिक्षकों में खुशी

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार  जामताड़ा:

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के लगभग सात माह बाद रांची लौटने पर पारा शिक्षकों में उम्मीद जगी है, उक्त बातें पारा शिक्षक संघ नाला के सक्रिय सदस्य सह बारघेरिया सीआरसी अध्यक्ष नैनी प्रसाद गोराई ने कहीl  उन्होंने ने कहा विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनने के तुरंत बाद से ही वह हमेशा पारा शिक्षकों की बातें की है एवं सकारात्मक पहल की जा रही थीl इधर मंत्री महोदय के अस्पताल चले जाने से हमलोग स्तब्ध हो गए तथा माननीय शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना करने लगेl उन्होंने कहा माननीय शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य होकर लौटने की खुशी के साथ ही हमारी मांगे पूरी होने की उम्मीद जगी हैl   उन्होंने कहा मंहगाई के इस दौर में पारा शिक्षक अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं, कोरोना संक्रमण से हमारे बहुत सारे असमय काल के गाल समा चुके हैंl उन मृत पारा शिक्षकों के असहाय परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है ताकि शिक्षा दान करने वाले पारा शिक्षकों के परिजन भिक्षाटन के लिए विवश न हो जायl उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण नियमावली के साथ ही उन मृत पारा शिक्षकों के परिजनों के लिए भी सहायतार्थ सुसंगत नियम बनेl

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें