Jamtara News: सिंह जी मास्टर अब नहीं रहे, सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहें

ग्राम समाचार बिन्दापाथर: नाला प्रखंड अंतर्गत गेड़िया शैक्षिक अंचल के


मध्य विद्यालय खैरा के भूतपूर्व शिक्षक परमानन्द सिंह उर्फ सिंह जी मास्टर अब नहीं रहेl मालूम हो कि सिंह जी के नाम से परिचित भूतपूर्व शिक्षक परमानन्द सिंह अपने सेवा काल एवं सेवानिवृत्त के बाद भी खैरा गाँव के विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थेंl किसी के घर में आग लगा हो तो वह आग बुझाने वालों में सबसे आगे होता, किसी के घर में भोज- भंडारा होता तो सिंह जी वहाँ, शिक्षक नहीं बतौर ग्रामीण सेवा कार्य में जुड़े रहते तथा कुटुम्ब अतिथियों की सेवा में तत्पर रहतेl सामाजिक झगड़ा या बाद विवाद के निपटारे में सिंह जी सरपंच के भूमिका में होतेंl गाँव के सभी लोग इनके बातों का सम्मान करते थे तथा सिंह जी हर किसी के दु:ख सुख में शामिल होते थे। इनके निधन की खबर मिलते ही खैरा सहित आसपास की गांव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। इनके निधन से पंचायत की मुखिया आलोकी सोरेन, गौर चंद्र यादव, धनंजय यादव, राजकुमार यादव, सुभाष यादव, नैनी प्रसाद गोराई, रमेश दे, शफीक अंसारी, हब्बीबुल्ला अंसारी, शैलेन मंडल, सदानंद गोराई, भरत गोराई, नित्यानंद गोराई, ननीगोपाल भंडारी सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

इंद्रजीत प्रसाद यादव, ग्राम समाचार बिन्दापाथर (जामताड़ा) 

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें