Godda News: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्त ने डीएलसीसी की समीक्षा बैठक की




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 24.06.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति/जिला सलाहकार समिति ( डीएलसीसी ) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न बिंदुओं यथा वार्षिक ऋण योजना (एसीपी) 2020-21 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि, सीडी: आरएटीआईओ, झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन संबंधी अद्यतन स्थिति की समीक्षा, पीएमईजीपी/ एनआरएलएम/ एनयुआरएलएम/ मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा, पी.एम. स्वनिधि योजना के उपलब्धि, नाबार्ड के विकासात्मक कार्यों वाटरशेड, आईडब्ल्यूएमएस, डब्ल्यूएडीआई के ऊपर चर्चा, मिल्क फेडरेशन/डेयरी/फिशरी एंड एनिमल हसवेनडरी (2020-21) संबंधी प्राप्त आवेदनों की उपलब्धि, पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई तथा एपीवाई के अंतर्गत प्रगति, एफपीओ के क्रेडिट लिंकेज से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा, ऋण वसूली, पीएम- किसान लाभुकों के केसीसी संतृप्तीकरण के स्थिति की समीक्षा, वार्षिक ऋण योजना (एसीपी) 2021-22 के निर्धारित बैंकवार/ प्रखंडवार लक्ष्य, बैंक के सभी कर्मचारियों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण संबंधी विषय पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, एलडीएम गोड्डा नरेन्द्र कुमार,जिला मतस्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें