चांदन न्यूज : मूलभूत सुविधा से वंचित हैं अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत चांदमारी पंचायत के हेमताकुरा गांव की लोगों को आज भी अंधकार में रखा गया है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 हेमताकुरा एक ऐसा गांव है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं और अपनी गरीबी के कारण युवा परदेस कमाते हैं और गांव की महिला बच्चे बूढ़े  मजबूरी में बीड़ी बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। एक और जहां सरकार के योजना को धरातल पर उतारने का बड़े-बड़े दावे करने से जनप्रतिनिधि पीछे नहीं रहते हैं। वही गांव के लोगों को 

1982 में मिले इंदिरा आवास जो जर्जर स्थित भवन में रहने को मजबूर है। जहां एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी है। आज शुबे की सरकार नितिश कुमार के द्वारा बाल श्रमिक मजदूरी करने वाले पर रोक लगाने की अभियान चला रखी है । वहीं बाल मजदूर बीड़ी लगाकर घर परिवार चलाने को मजबूर है। वहीं शिक्षा के नजर देखा जाए तो शर्मसार कर देने वाली बात आती है। शिक्षा के नाम पर ग्रामीण महिला रूबैला बीबी, जरीना खातून बताती है, कि हमारे गांव में शिक्षा में कमी रहने का मूल कारण है कि हमारे गांव में नहीं तो स्कूल है और नहीं तो आंगनवाड़ी 

केंद्र, यदि है भी तो 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर तो हम छोटे बच्चे को वहां पढ़ने कैसे भेजेंगे। गांव के केरूण बीबी बताती है कि, यदि हमारे गांव में स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र सरकार देती है तो हम जमीन भी देने को तैयार है। पूछे जाने पर बताया कि यहां के वर्तमान महिला मुखिया रेखा देवी के पति शहेन्द्र दास को 3 बार यानी 15 साल चुनाव जिताने का काम किया लेकिन, आज तक हमारे गांव में देखने तक नहीं आए, चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर चुनाव तो जीत जाते हैं।लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव के साथ सौतेला व्यवहार करने के कारणआज हम ग्रामीण अल्पसंख्यक 

मुस्लिम समुदाय के लोग हर सरकारी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। इधर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण धंधा पानी चौपाट हो गया है। लोग घर में रहने को मजबूर हैं। सरकार के द्वारा मिलने वाले राशन वह भी समय पर नहीं मिलती है। ऐसी स्थिति में हम सभी ग्रामवासी सरकार से निवेदन करता हूं की हमारी समस्या से अवगत होकर गांव की समस्या दूर करने की आग्रह‌ किया जाता है। इस मौके पर गांव के तस्लीम मियां, इस्माइल मियां, मोहम्मद अनवर, फखरुद्दीन मियां, मंसूर अंसारी के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें