Godda News: उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास और भूमिहीन लाभार्थी संबंधित समीक्षा बैठक की






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 29.06.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना/ भूमिहीन लाभार्थी से संबंधित समीक्षा बैठक कर बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियो से भूमिहीन लाभार्थियों के संबंध में विचार विमर्श करते हुए उन्होंने बताया कि भूमिहीन लाभार्थियों का सत्यापन कर जल्द से जल्द कर उन्हें भूमि उपलब्ध कराया जाए। जिले में चलाए जा रहे वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो प्राइवेट बिल्डिंगों में चलाए जा रहे हैं उनकी सूची संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया। बैठक के दौरान लंबित मामलों को लेकर भी विचार विमर्श किया साथ ही भूमिहीन लाभार्थियों का सत्यापन करने तथा आगामी आवास योजना के लक्ष्य के वितरण के संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया। बैठक में महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत लाभुकों द्वारा की जाती है, तो मामले की जांच कर गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित संबंधित कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें