ग्राम समाचार,चांदन,बाँका। गुरुवार10 जून 2021को बट सावित्री पूजा के लिए बाजारों में खरीदारी की भीड़ उमड़ पड़ी! वही लॉकडाउन में दिए गए समय के अनुकूल में खरीदारी करने मार्केट पहुंच कर लोगों को खरीदारी करते देखा गया। जिससे बाजारों में काफी भीड़ देखी गई। ऐसे में या फिर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। जहां सरकार द्वारा सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही दुकान खोलने की गाइडलाइन दी गई है वही दुकानदारों के द्वारा देर शाम तक दुकान खोल
कर भीड़ भाड़ लगाए रखा। जिस प्रकार नियम की अनदेखी कर लोगों दुकानों पर भीड़ लग रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं।पिछले एक पखवाड़े में से जिले के अंतर्गत कोरोना मरीज की संख्या ना के बराबर देखी गई है। जिससे कोरोना को शिकस्त देने के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन लोगों के द्वारा ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा में नियंत्रण को देखते हुए बिहार सरकार ने पुरे राज्य को अनलॉक करने का निर्णय लिया। जिसे लेकर बुधवार से बाजार में सभी प्रकार की दुकानें शाम 5:00 बजे तक खुला रखते का निर्देश दिया।
ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनी रहेगी। इसी प्रकार हालत को देखते हुए दुकानों के खुलने की अवधि की शाम तक कर दी गई है। शाम 7:00 बजे बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्री कर्फ्यू लगाई गई है। जिसको लेकर लोगों को घरों से बेवजह निकलने पर पाबंदी रहेगी। आज पहला दिन अनलॉक की गाइडलाइन को आनंदपुर पुलिस के द्वारा ढील देखी गई जिससे बाजार करने आए लोगों एवं दुकानदारों ने अनलॉक प्रोटोकॉल के गाइडलाइन की धज्जियां खूब उड़ाई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें