Chandan News: शारदा इंडियन गैस एजेंसी निशा शालिनी के विरुद्ध मामला दर्ज, कहीं आरोप झूठा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड के वर्तमान दक्षिणी चांदन जिला परिषद सदस्यता निशा शालिनी पर उसके द्वारा संचालित गैस एजेंसी शारदा शालिनी इन्डेन ग्रामीण वितरक भैरोगंज में अधिकारियों के द्वारा जांच में काफी अनियमितता पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है।यह मामला प्रखंड खाद्य आपूर्ति चांदन राहुल कुमार द्वारा चांदन थाना कांड संख्या 74/21 में दर्ज किया गया है। जिसमें सूचक एमओ राहुल कुमार द्वारा लिखा गया है कि, 24 मई 2021 को चंद्र भूषण कुमार माप तोल निरीक्षक बांका और उनके द्वारा खुद गैस एजेंसी पर जाकर जांच पड़ताल किया गया। जहां कई तरह की अनियमितता पाई गई। जिसमें मुख्य रुप 

से स्टॉक पंजी एवं कीमत की सूची दर्ज नहीं पाई गई। साथ ही साथ नियमित रूप से कार्यालय का संचालन नहीं होने की भी शिकायत मिली। इसके अलावा अपने पोषक क्षेत्र को छोड़कर जमुई जिला में एक कार्यालय बनाया गया था। जो नियम के पूरी तरह विपरीत है। साथ ही साथ लेखा संधारण पंजी भी पूरी तरह सही नहीं पाया गया। इसके अलावा जीएसटी के निबंधन एवं रिटर्न की प्रति तथा विभिन्न प्रकार के पंजीयन तथा भंडारण पंजी, वितरण पंजी, शिकायत पंजी, जांच करने वाली टीम के समक्ष उपस्थित नहीं किया गया। इसके अलावा इस एजेंसी के माप तौल उपकरण की वैधता जुलाई 2020 में समाप्त हो गई थी। और उसका सत्यापन नहीं कराया गया था। सुरक्षा के लिए अग्निशमन के अलावे अन्य उपकरण भी भी वैधानिक अवधि समाप्त हो गई थी। इसके अलावा भी कई तरह की त्रुटि पाए जाने से मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में जि०प० सदस्या निशा शालिनी ने बताई कि इंडियन गैस एजेंसी 

के सभी दस्तावेज वैध है, किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं लिखा गया है। मुझे साजिश के तहत राजनीतिक लोगों के द्वारा फंसाने का काम क्या गया है जिसकी जांच चल रही है। हमें प्रतीक होती है कि बांका सांसद के इशारे पर मामला दर्ज किया गया है।जबकि इस संबंध में जिला परिषद सदस्य निशा शालिनी ने कहा कि 24 मई को ही हमारे सामने हमारे गोदाम सहित कार्यालय का जांच किया गया। सभी तरह का कागजात और मांगे गए सभी चीजों को सबूत के साथ पेश कर दिया गया। इसके अलावा गैस टंकी की भी नाप कराते हुए जांच की गई ।और किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई। फिर भी सांसद गिरधारी यादव के दबाव में आकर यह मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो मुझे पूरी तरह बदनाम करने की एक साजिश है। मैं चुप नही बैठने वाली हूं। यह मामला ऊपर तक ले जाऊँगी। और इस तरह की झूठी मुकदमा करने वाले पर भी मानहानि सहित एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला जल्दी ही दर्ज करूंगी। क्योंकि मुझे पूरी तरह फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें