Chandan News: बिहार दलित मुक्ति मिशन की ओर से कोविड-19 पैकेज वितरण किया, डायरेक्टर :-रोशन कुमार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। करवामारन तथा कुसुमजोरी पंचायत के विभिन्न दलित टोलो में बिहार दलित विकास समिति तथा दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर प्रेरणा दल के सदस्यों तथा नेताओं को कोविड 19 पहल अभियान के सहयोग से 3 एन-95 मास्क, 1 बड़ा डिटॉल साबुन, 2 पैकेट गुड्डे बिस्कुट, 1 पीस एच बी डार्क लेड पेंशील, दल नेताओं को 3 पीस लूडो, 2 पीस चेज, 1 पीस प्ले कार्ड तथा 5 किताब का वितरण किया गया। वितरण के दौरान संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन नें बताया कि चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के करवामारन, गोवर्धा, दहगिलवा, कुसुमजोरी, संभुकुरा, दूधिकुरा तथा दक्षिण एवं उतरी 

वारने पंचायत के भैरोपुर, सिधुडीह, नारायणडीह, श्यामटोला, प्राण टोला, मंझली तथा झाझा प्रखंड के टेलवा पंचायत के नौकासार, चरैया, बालियाडीह के टहवा, कर हरा पंचायत के गणेशाडीह कुल 15 गाँव के 4-7 वर्ग के 300 दलित-आदिवासी बच्चे अम्बेडकर प्रेरणा दल के सदस्य हैं, जो आपस में अपने गाँव में सामुहिक अध्ययन करते हैं और बाल अधिकार के बारे में समझ विकसित करते हैं। इसके अलावे 186 बच्चे ऐसे हैं, 8-10 वर्ग के हैं। इन्हें मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने तथा उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं, इन्हें संस्था के द्वारा प्रति माह 200 ट्युशन फीस के रूप में मदद किये जाते हैं। इन सभी बच्चों को 

कोविड 19 से बचाव का उपाय, खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, साबुन,मास्क तथा अन्य जरूरी सामग्री वितरण का प्रावधान कोविड 19 पहल अभियान के तहत किया गया है। यह अभियान कोविड की स्थिति सामान्य होने तक चलता रहेगा। इतनाही नहीं भूखे को राशन, बीमार लोगों को दवा, निशुल्क जाँच करवाने का भी योजना है और अभियान टीम के लोग प्रति दिन लोगों को जागरूक तथा सामग्री वितरण कार्य में युद्ध स्तर पर लगे हैं। टीम में लोकमंच के कार्यकता सुनीता देवी, विष्णुदेव दास, रानी शर्मा, सुमन कुमार आदि अन्य लोग शामिल हैं। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें