Chandan News: कोविड 19 वैक्सीनेशन के पहल पर जागरूकता अभियान की शुरुआत:-महेंद्र कुमार रोशन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कड़वा मारण के ज्ञान भवन में बिहार दलित विकास समिति, लोकमंच एवं दलित मुक्ति मिशन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड 19 पहल अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान अभियान टीम के द्वारा ग्राम करवामारन, गोवर्धा, खरना, कुरुमटांड के लोगों को कोविड 19 के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बिहार दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि जानकारी ही कोरोना का ईलाज है। जानकारी के अभाव में 

लोग दहशत में हैं। बीमारियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। अस्पताल जाना अच्छा नहीं समझ रहे हैं, लोगों को लगता है, कि अस्पताल जाने पर कोरोना बता कर जबरन भर्ती कर दिया जायेगा या अस्पताल जाने पर निश्चित रूप से कोरोना पोजेटिव बता दिया जाता है। इलाज क्या अभाव में हमलोग मर सकते हैं। कई लोग उदाहरण देकर भी बताते हैं, कि उन्मुख व्यक्ति को टीका दिया गया था जिससे बुखार आ गया और उसे भर्ती कर दिया गया और 2 दो दिन के बाद मर गया जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। इस तरह का भ्रम मन से निकाल कर लोग जाँच कराएं, वैक्सीन लें और सरकारी गाईड तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करें। सरकार इस 

दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है वो पहल आमजन के हित में है, इसे स्वीकार करने की जरूरत है। आज देखा जाय तो लगभग हर घर में सर्दी, खाशी, जुकाम से लोग परेशान हैं, इसका मतलब यह नहीं कि सबको कोरोना है, किन्तु इसका मतलब ये भी नहीं है, की जांच न करवाया जाय, वैक्सीन न लिया जाय तथा अपना खुद का सुरक्षा न किया जाय। अगर बुखार, गले में खरास,खाँसी, नाक बहना, बदन दर्द, सिर दर्द एव थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, स्वाद या गंध न आना साथी ही शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम आदि लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी है। इस अवसर पर विभिन्न गाँव 200 से अधिक महिला, पुरूष, बच्चे 

नौजवान लोग न केवल शामिल हुए वल्कि लोगों ने संकल्प लिया कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएंगे। जांच भी कराएंगे। अभियान टीम में सामाजिक कार्यकर्ता रानी शर्मा, टिंकू कुमार, सुमन कुमार लोकमंच से सुनीता देवी, विशुनदेव दास, अम्बेडकर प्रेरणा दल करवामारन के दल नेता नीलम कुमारी, जुली कुमारी, मनीषा कुमारी, चांदनी कुमारी अम्बेडकर युवा मंच के सक्रिय सदस्य राजकिशोर राज, विकास कुमार, ग्रामीण संगठन करवामारन धनराज दास, वार्ड सदस्य नुनेश्वर दास, पप्पू दास, सामुदायिक नेता बालों पुझार आदि अन्य लोगों ने गीत, नारा एवं वक्तब्य के माध्यम से दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। अपना ईलाज खुद के पास। सावधानी ही ईलाज है, को दुहराया। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें